Advertisement
चंदा मांगने के बहाने करते थे छिनताई, चार गिरफ्तार
साॅल्टलेक करुणामयी के पास दबोचे गये गिरफ्तार चारों दिल्ली के हैं निवासी कोलकाता. काली पूजा के नाम पर विभिन्न कॉलेज व स्कूल के विद्यार्थियों व आईटी कर्मियों से चंदा मांगने के बहाने छिनताई करने वाले गिरोह के चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चारों दिल्ली के रहनेवाले हैं. वे पहले पांच से […]
साॅल्टलेक करुणामयी के पास दबोचे गये
गिरफ्तार चारों दिल्ली के हैं निवासी
कोलकाता. काली पूजा के नाम पर विभिन्न कॉलेज व स्कूल के विद्यार्थियों व आईटी कर्मियों से चंदा मांगने के बहाने छिनताई करने वाले गिरोह के चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चारों दिल्ली के रहनेवाले हैं.
वे पहले पांच से दस रुपये चंदा मांगते और चंदा देने के दौरान ही अचानक हाथ से सौ, दौ सौ या पांच सौ, जो भी दिखता, वो सारे रुपये छिनताई कर फरार हो जाते थे. घटना विधाननगर के इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स थाना इलाके की है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम काोकिल कुमार (18), नीरज नाथ (19), रोहित (18) और आशु (20) हैं. पिछले कई दिनों से रोजाना साल्टलेक के विप्रो, टेक्नो इंडिया समेत आसपास के कई इलाकों में लोगों से कालीपूजा के नाम पर चंदा मांगते थे. चंदा देने के लिए जब लोग पर्स निकालते थे तो जितना भी रुपया दिखता, वे छीनकर भाग जाते थे.
सोमवार को साल्टलेक के करुणामयी के पास उन लोगों को देख कुछ युवकों ने उन्हें पहचान लिया और फिर स्थानीय लोगों की तत्परता से उन चारों को दौड़ाकर पकड़ लिया गया. फिर लोगों ने उन चारों को विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस ने उन्हें इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स थाने के हवाले कर दिया.
पुलिस का कहना है कि प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि ये सभी दिल्ली के निवासी हैं. यहां कालीघाट में आये हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement