28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यस्तता के कारण नहीं पहुंचे तथागत व सिन्हा

कोलकाता : इंडियन पॉलिटिकल एंड इकोनाॅमिक रिसर्च इंस्टीच्यूट की ओर से आइसीसीआर में ‘भारत की स्वाधीनता में बंगाल का योगदान और श्यामा प्रसाद मुखर्जी’ विषय पर एक परिचर्चा सभा का आयोजन किया गया था. इसमें त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत राय व पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के अलावा केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा […]

कोलकाता : इंडियन पॉलिटिकल एंड इकोनाॅमिक रिसर्च इंस्टीच्यूट की ओर से आइसीसीआर में ‘भारत की स्वाधीनता में बंगाल का योगदान और श्यामा प्रसाद मुखर्जी’ विषय पर एक परिचर्चा सभा का आयोजन किया गया था.
इसमें त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत राय व पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के अलावा केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के शामिल होने की बात थी, लेकिन कोई नहीं पहुंचा. इंस्टीच्यूट के निदेशक असीम सरकार ने बताया कि सोमवार को त्रिपुरा में मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण कार्यक्रम है.
इसलिए तथागत राय नहीं आ पाये. हालांकि इस कार्यक्रम में आने की उनकी काफी इच्छा थी. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल की अनुपस्थिति रहने का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली से वह आज ही लौटे हैं. वह अस्वस्थ हो गये हैं, इसलिए कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाये.
उल्लेखनीय है कि त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति तोड़ने के बाद वहां के राज्यपाल तथागत राय के एक ट्वीट को लेकर काफी विवाद हुआ था. कुछ लोग राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास तथागत राय के खिलाफ संवैधानिक कार्रवाई करने की मांग की थी.
इस बाबत पश्चिम बंगाल के बुद्धजीवियों ने राष्ट्रपति को पत्र भी लिखा था. त्रिपुरा की घटना के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में मूर्तियों को तोड़ने या उन्हें अपमानित करने की कई घटनाएं हुई थीं. इन सबके बीच आयोजकों ने इस तरह का आयोजन कर एलान किया था कि भारत केशरी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति को लेकर हुए अपमान के खिलाफ वे राष्ट्रीय स्तर पर मुहिम चलायेंगे. इसी कड़ी के तहत इस सभा का आयोजन किया गया था. सभा में डाॅ रूना नंदी, डाॅ शुभेंदु मजूमदार, डाॅ असीमपद चक्रवर्ती जैसे बुद्धिजीवी शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें