21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उसे नहीं मालूम कि पति व बच्ची अब नहीं रहे

कोलकाता : यूएस-बांग्ला एयरलाइंस विमान हादसे में बच गये तीन यात्रियों मेहदी हसन, साइदा कामरुन्नाहर श्वर्णा और आलमुन नाहर ऐनी को नेपाल से वापस ढाका ले जाया गया. उन्हें विमान बांग्लादेश की फ्लाईट से ढाका ले जाया गया और तुरंत अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. तीनों ही खतरे से बाहर हैं. बावजूद इसके विमान […]

कोलकाता : यूएस-बांग्ला एयरलाइंस विमान हादसे में बच गये तीन यात्रियों मेहदी हसन, साइदा कामरुन्नाहर श्वर्णा और आलमुन नाहर ऐनी को नेपाल से वापस ढाका ले जाया गया.
उन्हें विमान बांग्लादेश की फ्लाईट से ढाका ले जाया गया और तुरंत अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. तीनों ही खतरे से बाहर हैं. बावजूद इसके विमान हादसे का दर्द आजीवन इनके साथ रहने वाला है. हादसे में बच गयी आलमुन नाहर ऐनी के पति एफएच प्रायोक और बच्ची तमार्रा प्रियन्मयी अब इस दुनिया में नहीं रहे.
ऐनी पति और बच्ची के अलावा अपने रिश्तेदार मेहदी और उसकी पत्नी श्वर्णा के साथ उसी फ्लाईट में सवार थी. ये सभी फैमिली ट्रिप पर जा रहे थे. हादसे में बच्ची मारी गयी थी और प्रायोक ने कुछ दिन बाद दम तोड़ दिया. लेकिन इस संबंध में ऐनी को कुछ भी नहीं बताया गया है.
मेहदी के एक रिश्तेदार महबूब आलम ने कहा कि ऐनी को कहा गया है कि उसके पति और बच्ची को बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया है. लेकिन हर पांच मिनट में वह अपनी बच्ची और पति को खोज रही है. उसे शांत रखना बेहद मुश्किल हो रहा है. उल्लेखनीय है कि विमान में सवार होने से पहले ऐनी ने एयरपोर्ट पर सपरिवार एक तस्वीर ली थी और उसे फेसबुक पर भी पोस्ट किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें