17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस में शोभन की अनदेखी

शोभन की जगह पंचायत चुनाव में जिम्मेदारी का बंटवारा सुब्रत बख्शी ने किया कोलकाता :कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी के पर कतरने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सामने पंचायत चुनाव है और शोभन चटर्जी उत्तर 24 परगना जिले के तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हैं. बावजूद इसके जिला कमेटी की बैठक में उनको नहीं बुलाया […]

शोभन की जगह पंचायत चुनाव में जिम्मेदारी का बंटवारा सुब्रत बख्शी ने किया
कोलकाता :कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी के पर कतरने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सामने पंचायत चुनाव है और शोभन चटर्जी उत्तर 24 परगना जिले के तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हैं. बावजूद इसके जिला कमेटी की बैठक में उनको नहीं बुलाया गया. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी ने की. बैठक में शोभन के शामिल नहीं होने पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. इस बाबत जब शोभन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत खराब है और वह घर में आराम कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि उत्तर 24 परगना जिला तृणमूल कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में जिले के सभी सांसदों व विधायकों के अलावा जिला परिषद के सदस्यों और पार्टी के पदाधिकारियों को बुलाया गया था. जिलाध्यक्ष होने के नाते शोभन चटर्जी की मौजूदगी अहम थी, लेकिन बैठक में वह मौजूद नही‍ं थे. उनकी जगह पंचायत चुनाव में लोगों के बीच जिम्मेदारी का बंटवारा सुब्रत बख्शी ने किया. पंचायत में उम्मीदवारों के लिए पार्टी की ओर से हस्ताक्षर करने की जिम्मेदारी हाल ही में सांसद बने शुभाशीष चक्रवर्ती को दिया गया. इसके अलावा इलाकावार लोगों के बीच जिम्मेदारी का बंटवारा किया गया. अबू ताहेर, अंजन दास और संजय मंडल को विशेष जिम्मेदारी दी गयी.
इसके साथ जिला के सभी विधायकों को कहा गया है कि वे ब्लॉक स्तर पर सभी अध्यक्षों के साथ तालमेल कर उम्मीदवारों का चयन करें और जीतने वाले सर्वमान्य उम्मीदवार को तरजीह दें. वे उम्मीदवारों की सूची बनाकर पार्टी के पास भेजेंगे, जिस पर चर्चा करने के बाद सांसद शुभाशीष चक्रवर्ती मंजूरी देंगे.
इन सब प्रक्रिया को निपटाने के बाद पार्टी ने सभी लोगों को अभी से पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर देने का निर्देश दिया है, लेकिन इन सबके बीच शोभन चटर्जी का कहीं कोई जिक्र नहीं आया. इस बाबत जब शोभन चटर्जी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत खराब है और वह प्रतिक्रिया देने की स्थिति में नहीं हैं. घर में आराम कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि पत्नी के साथ शोभन चटर्जी की महिला मित्र बैशाखी बनर्जी को लेकर चल रहे विवाद के कारण मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बेहद नाराज हैं.
आलम यह है कि शोभन की विदाई की खबर तक मीडिया में आने लगी थी. पार्टी की छवि पर इसका सीधा असर पड़ रहा था. हालात इस कदर हो गये थे कि सूत्रों के मुताबिक, कोलकाता नगर निगम का बजट पेश करने के बाद जब कुछ पार्षद मेयर के पास गये तो उन्होंने कहा कि अब वह उनके मेयर नहीं हैं.
खबर है कि शोभन से नाराज ममता बनर्जी पंचायत चुनाव को देखते हुए उनको चुपचाप काम जारी रखने का निर्देश दिया. वह अपना काम कर रहे थे, इस बीच जिला कमेटी की बैठक हुई, लेकिन वह उसमें शामिल नहीं हुए. अपुष्ट खबरों के अनुसार पार्टी की ओर से उनको बैठक में शामिल होने को नहीं कहा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें