कोलकाता : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अमित शाह पंचायत चुनाव के पहले अप्रैल में बंगाल में आयेंगे. उनके भेजे कार्यक्रम के अनुसार सात-आठ अप्रैल या 11-12 अप्रैल जो संभव हो, उस समय वह आयेंगे. अभी तक प्रदेश भाजपा ने दिन तय करके नहीं भेजा है. प्रदेश के सभी नेता फिलहाल जिलाें के दौरे पर हैं. नतीजतन प्रदेश मुख्यालय में केवल दफ्तरी कामकाज करने वालों के अलावा कोई नजर नहीं आ रहा है.
मुकुल राय, सुब्रत चटर्जी, प्रताप बनर्जी समेत कई नेता उत्तर बंगाल के दौरे पर हैं. वहीं, दिलीप घोष, शमिक भट्टाचार्य, संजय सिंह, देवश्री चौधरी, राजू बनर्जी आदि दक्षिण बंगाल में हैं. पार्टी दफ्तर की कमान फिलहाल शायंतन बसु के हवाले है. सभी नेता पंचायत स्तर पर टीम का गठन कर बैठकें कर रहे हैं.
बैठक में पार्टी के पदाधिकारी रह रहे हैं, तो बैठक के बाद सार्वजनिक सभा का आयोजन किया जा रहा है. संगठन को मजबूत करने के साथ भाजपा अध्यक्ष की सभा में किसी मामले में कोई कमी नहीं रह जाये, इसके लिए उन्हें तैयार किया जा रहा है. कार्यकर्ताओं को इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि वह जमीनी स्तर पर अपना नेटवर्क मजबूत रखें. पार्टी की तरफ से हर तरह की सहायता दिया जायेगी.
आगे-आगे देखिये होता है क्या: शायंतन
वहीं, प्रदेश भाजपा के महासचिव शायंतन बसु ने चुटकी लेते कहा कि भाजपा के डर से तृणमूल कांग्रेस रामनवमी मनाने का एलान कर रही है.
अभी आगे-आगे देखिये होता है क्या. क्योंकि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी को इस बात का आभास हो गया है कि उसके मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति से बहुसंख्यक बेहद नाराज चल रहे हैं. इसलिए वह रामनवमी मनाने का एलान कर रही है. उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पूजा करेंगी और जय श्री राम का उद्धघोष नहीं करेंगी ऐसा कैसे हो सकता है. उन्होंने कहा कि पिछली बार भी हम कानून मानकर ही रामनवमी का जुलूस निकाले थे. इस बार भी कानून मानकर ही रामनवमी का कार्यक्रम होगा.