हावड़ा : गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत रामकुमार घोष लेन में एक मकान के चौथे तल्ले पर स्थित एक फ्लैट में सोमवार रात हुए धमाके से छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. मलबा की चपेट में आने से खूशबू पांडेय नामक एक किशोरी घायल हो गयी. लोगों का अंदेशा था कि घर में विस्फोटक पदार्थ रखा था, जिस कारण धमाका हुआ. घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर को सील कर दिया.
मंगलवार सुबह फॉरेंसिक टीम पहुंची. करीब एक घंटे तक पूरे कमरे की तलाशी ली गयी. प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि सिलिंडर से गैस रिसाव के कारण धमाका हुआ है. किसी तरह सिलिंडर का पिन खुल गया होगा, जिससे गैस इतने दबाव में निकला कि धमाका हो गया. फॉरेंसिक टीम के प्रधान वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ वासिम रजा ने कहा कि सोमवार को घर में धमाका रसोई गैस सिलिंडर से ही हुआ था, लेकिन सिलिंडर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. बता दें कि उक्त मकान के मालिक बलराम यादव हैं. धमाका किरायेदार राजेश्वर प्रसाद शर्मा के घर में हुआ था. घटना के समय उनके दो पुत्र अनिल शर्मा और अशोक शर्मा घर पर नहीं थे. राजेश्वर पत्नी समेत राजस्थान में हैं. पड़ोसी शोभा देवी सिंघानिया का कहना है कि जिस वक्त घटना हुई, उस समय ऐसा लगा मानो पूरी बिल्डिंग हिल गयी.