28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला हॉस्टल बनाने की योजना पड़ी सुस्त

अमर शक्ति कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कामकाजी महिलाओं के रहने के लिए महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष हॉस्टल बनाने की योजना बनायी थी. यह योजना समय के साथ सुस्त पड़ती जा रही है. महानगर में महिला कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम भी उठाये हैं, लेकिन उनके […]

अमर शक्ति
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कामकाजी महिलाओं के रहने के लिए महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष हॉस्टल बनाने की योजना बनायी थी. यह योजना समय के साथ सुस्त पड़ती जा रही है. महानगर में महिला कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम भी उठाये हैं, लेकिन उनके रहने की समस्या का अब तक समाधान नहीं हुआ.
आस-पास के जिलों से भी हजारों महिलाएं काम करने आती हैं, लेकिन रात में घर लौटना उनके लिए काफी कष्टदायक होता है. कई महिलाएं तो पेइंग गेस्ट हाउस में रहती हैं. मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में राज्य के आवासन विभाग के माध्यम से हॉस्टल बनाने की घोषणा की थी. इस वर्ष बजट में इस योजना के लिए आठ करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं.
गत बजट में भी हॉस्टल निर्माण के लिए 12 करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे, लेकिन योजना पर काम काफी धीमी गति से हो रहा है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा राशि प्रदान की गयी है, जिससे हॉस्टल का निर्माण किया जा रहा है. इस वर्ष भले ही योजना पर राशि कम कर दी गयी, लेकिन इसका हॉस्टल निर्माण योजना पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. राज्य के आवासन विभाग के प्रधान सचिव खलील अहमद ने बताया कि वर्तमान में राज्य के विभिन्न क्षेत्र में महिलाओं के लिए छह हॉस्टल हैं. इसके अलावा दो हॉस्टल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं, जबकि और तीन हॉस्टल का निर्माण शुरू हो चुका है जो बहुत जल्द पूरा हो जायेगा.
आवासन विभाग की ओर से वर्ष 2017-18 के दौरान राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में पांच नये हॉस्टल का निर्माण किया गया है. आश्चर्य की बात है कि गत वर्ष रिजेंट पार्क में हॉस्टल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में बताया गया था और इस बार के बजट में भी यही कहा गया है. आवासन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, रिजेंट पार्क में (34 बेड), एचके सेठ रोड (76 बेड), सीएन राय रोड (123 बेड) का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. इसके अलावा सागर में (60 बेड), हल्दिया में (48 बेड), झाड़ग्राम में (48 बेड) हॉस्टल निर्माण कार्य शुरू हुआ है.
कहां हैं महिलाओं के लिए होस्टल
वर्तमान में दुर्गापुर अनन्या (40 बेड), सॉल्टलेक स्वयंसिद्धा (44 बेड), यादवपुर इब्राहिम रोड (76 बेड), बेचाराम चटर्जी रोड (34 बेड), बनमाली नष्कर रोड (61) व जलपाईगुड़ी के मालबाजार (61 बेड) की सुविधा वाला हॉस्टल है. विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कामकाजी महिलाओं को काफी कम किराये पर ये हॉस्टल रहने के लिए दिये जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें