Advertisement
ड्रग्स सप्लाई करनेवालों की धरपकड़ शुरू
कई बड़े घराने के युवाओं को जाल में फंसाकर जोड़ लेते थे रैकेट में बीबीए का छात्र भी गिरफ्तार, सिंगापुर से इंटेरियर डेकोरेटर की ले चुका था ट्रेनिंग गिरोह का प्रमुख लीडर एक नाइजेरियन को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार कोलकाता : दिल्ली, मुंबई समेत देश के कई बड़े शहरों में ड्रग्स के धंधे से […]
कई बड़े घराने के युवाओं को जाल में फंसाकर जोड़ लेते थे रैकेट में
बीबीए का छात्र भी गिरफ्तार, सिंगापुर से इंटेरियर डेकोरेटर की ले चुका था ट्रेनिंग
गिरोह का प्रमुख लीडर एक नाइजेरियन को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोलकाता : दिल्ली, मुंबई समेत देश के कई बड़े शहरों में ड्रग्स के धंधे से जुड़े बदमाशों के खिलाफ पुलिस की सख्ती के कारण इन दिनों महानगर में ड्रग्स कारोबारियों ने पैर पसारने शुरू कर दिये हैं. आये दिन महानगर में ड्रग्स की डीलिंग करते कई सप्लायर पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं. इसी कड़ी में कोलकाता पुलिस के नारकोटिक्स विभाग की टीम ने महानगर में विभिन्न ड्रग्स सप्लायरों से पूछताछ करते हुए इस धंधे से जुड़े कुछ और गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि कुछ दिन पहले बेनियापुकुर इलाके में लालबाजार के नारकोटिक्स विभाग की टीम ने आतिफ सलीम और हामजा शमीम को गिरफ्तार किया था. उसके पास से एमडीएमए नामक ड्रग्स जब्त की गयी थी. उससे पूछताछ के बाद पुलिस की टीम ने करण पंचाल नामक एक बीबीए के छात्र को 4.7 ग्राम हसीस के साथ गिरफ्तार किया.करण सिंगापुर से इंटेरियर डेकोरेटर की पढ़ाई पूरी कर कोलकाता लौटा था, जिसके बाद वह खुद नशे का शेवन करने के अलावा इस धंधे से जुड़ गया. करण से पूछताछ कर पुलिस अमन साव को न्यू मार्केट इलाके से 7 ग्राम हसीस के साथ दबोचा. उससे पूछताछ के बाद पुलिस को विक्टर एड्मिन के नाम का पता चला.
विक्टर को 10 ग्राम हसीस के साथ गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गयी. इसमें पुलिस भानू प्रताप नामक एक ड्रग्स के सप्लायर तक पहुंची. आठ ग्राम हसीस के साथ उसे गिरफ्तार करने के बाद पुलिस को रोहित भौमिक नामक एक अन्य ड्रग्स सप्लायर के नाम का पता चला. रेड के दौरान उसे आठ किलो 410 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा गया. उससे पूछताछ कर पुलिस प्रमुख शातिर आरोपी व गिरोह के सदस्य कैल्विन चिनेडू के ठिकाने का पता चला. इसके बाद सर्वेपार्क में एक किराये के फ्लैट में उसे 40 ग्राम कोकीन के साथ दबोचा गया.
वह नौकरी का विजा लेकर कोलकाता आया था. लेकिन वीजा समाप्त होने के बावजूद वह स्वदेश नहीं लौटा और फुटबॉल खेलने के नाम पर ड्रग्स सप्लाई का धंधा शुरू कर दिया. गुवाहाटी व दिल्ली में वह ड्रग्स सप्लाई का जाल फैला चुका है. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement