कोलकाता. भाजपा ने त्रिपुरा विजय के बाद पूरे देश में विजय दिवस मनाया. इस मौके पर कोलकाता स्थित पार्टी मुख्यालय से एक विजय जुलूस निकाला गया. पार्षद मीनादेवी पुरोहित समेत कई भाजपा नेताओं ने गुलाल उड़ाते हुए विजय दिवस मनाया. मीना देवी पुरोहित ने कहा कि हमलोग अब मिशन बंगाल में जुट गये हैं.
इसके लिए त्रिपुरा समेत तीन राज्यों के नतीजों ने जहां बंगाल भाजपा के कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद किया है, वहीं आम मतदाताओं के अंदर भरोसा पैदा किया है कि तृणमूल कांग्रेस के कुशासन से एक मात्र भाजपा ही निजात दिलायेगी. इसके लिए आम लोग बंगाल में बदलाव के लिए तैयार हैं.