बिना हेलमेट बाइक की सवारी महंगी पड़ी
Advertisement
वीरभूम में सड़क हादसों में छह लोगों की मौत
बिना हेलमेट बाइक की सवारी महंगी पड़ी पानागढ़ : वीरभूम जिले के विभिन्न इलाकों में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक शिशु समेत छह लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार, मृत बाइक सवारों में से अधिसंख्य ने हेलमेट नहीं पहना था तथा […]
पानागढ़ : वीरभूम जिले के विभिन्न इलाकों में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक शिशु समेत छह लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार, मृत बाइक सवारों में से अधिसंख्य ने हेलमेट नहीं पहना था तथा उन्होंने शराब का सेवन कर रखा था. मृतक के परिजनों में शोक पसरा है.
पहली घटना सैंथिया थाना के भवानीपुर बागडोगरा में हुई. टोटो और बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार दो युवकों उज्ज्वल शील (21) तथा सुब्रत शील (19) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. टोटो पर सवार एक व्यक्ति की भी मौत हुई. उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है. दोनों मृत युवक भवानीपुर के निवासी थे. उज्जवल अपने जन्मदिन पर अपने दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर मोहम्मद बाजार गया था. लौटते समय दुर्घटना घटी.
दूसरी घटना शांतिनिकेतन के बसंत उत्सव को देखकर लौटते समय बाइक सवार दिनेश दास (25) के साथ पाडुयी थाना के साकबाड़ी के पास घटी. दो बाइकों की टक्कर में पुरंदरपुर निवासी दिनेश की मौत हो गयी, जबकि दो और बाइक सवार घायल हो गये.
तीसरी घटना जिले के सिउडी थाना अंतर्गत बारूई पाड़ा के पास घटी. बाइक दुर्घटना में छोटू महारा की मौत हो गयी. इसमें दो और बाइक सवार घायल हो गये. चौथी घटना जिले के मयूरेश्वर में घटी. शिवपूजन के प्रसाद खाने के लेकर रास्ता पार होते समय वाहन की चपेट मेंआने से पम्मी हाजरा (03) की मौत हो गयी. अधिसंख्य वाहनों को जब्त कर लिया गया है. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है .
पुलिस के मुताबिक, कई ने पी रखी थी शराब
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement