राज्यसभा के प्रत्यािशयों के नामों की हो सकती है घोषणा
Advertisement
अहम होगी तृणमूल कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक
राज्यसभा के प्रत्यािशयों के नामों की हो सकती है घोषणा मेयर शोभन चटर्जी व उपमेयर इकबाल अहमद पर गिर सकती है गाज देवाशीष कुमार बन सकते हैं मेयर और अतिन को उत्तर कोलकाता से लोकसभा की उम्मीदवारी कोलकाता : पंचायत चुनाव के पहले नौ मार्च को तृणमूल कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक कई मायनों […]
मेयर शोभन चटर्जी व उपमेयर इकबाल अहमद पर गिर सकती है गाज
देवाशीष कुमार बन सकते हैं मेयर और अतिन को उत्तर कोलकाता से लोकसभा की उम्मीदवारी
कोलकाता : पंचायत चुनाव के पहले नौ मार्च को तृणमूल कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक कई मायनों में अहम होगी. पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में कई फैसले लिये जा सकते हैं. संभावना है कि राज्यसभा के उम्मीदवारों की सूचि भी प्रकाशित हो. इसके अलावा कोलकाता के मेयर व राज्य के तीन महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री शोभन चटर्जी के भाग्य का फैसला भी इसी बैठक में हो सकता है. पार्टी के सांगठनिक स्तर पर भी छोटी-मोटी फेरबदल हो सकती है. बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी क्या फैसला लेंगी इस बारे में अभी केवल कयास ही लगाया जा रहा है.
राज्यसभा के लिए पांच सीटों पर चुनाव हो रहा है. पांचों सीट पर तृणमूल कांग्रेस अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी. इसमें अभी तक केवल नदीमुल हक को उम्मीदवार बनाने का संकेत मुख्यमंत्री दे चुकी हैं. चार सीटों पर तृणमूल कांग्रेस की जीत पक्की है. पांचवी सीट के लिए मुकाबला होगा. लिहाजा उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया चल रही है, जिसकी घोषणा बैठक में हो सकती है.
इसके अलावा मेटर शोभन चटर्जी को लेकर ममता की नाराजगी जगजाहिर हो गयी है. इसके अलावा डिप्टी मेयर इकबाल अहमद का पत्ता भी बैठक में कट सकता है. तृणमूल कांग्रेस के अंदरखाने की खबर है कि इकबाल का पत्ता पहले ही कट चुका होता, लेकिन सुलतान अहमद की मौत के बाद उत्पन्न हालात में लोगों के बीच गलत संदेश ना जाये इसलिए उनको जीवनदान मिल गया था. सुलतान की सीट पर उनकी पत्नी जीत कर संसद पहुंच गयी हैं. लिहाजा इकबाल के ऊपर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उनकी जगह वार्ड नंबर 44 की पार्षद रेहाना खातून का नाम उभर कर सामने आ रहा है, जबकि मेयर की जगह दो दावेदार उभर कर सामने आ रहे हैं.
एक देवाशीष कुमार तो दूसरा नाम अतिन घोष का है. इसमें देवाशीष कुमार भारी पड़ रहे हैं. इसके अलावा उत्तर कोलकाता लोकसभा सीट के बारे में भी चर्चा है कि पार्टी इस बार सुदीप बंद्योपाध्याय को वहां से उम्मीदवार बनाने के पक्ष में नहीं है, क्योंकि उनको उम्मीदवार बनाने से संकट हो सकता है, क्योंकि सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में सुदीप की जमानत को खारिज करने की अर्जी दे रखी है. ठीक चुनाव के पहले अगर वह गिरफ्तार हो जाते हैं तो इसका सीधा असर राज्य की 42 लोकसभा सीटों पर पड़ेगा, जिसका फायदा सीधे भाजपा को मिलेगा. पार्टी में उनकी जगह अतिन घोष का नाम उभर कर सामने आ रहा है. अगर वह मेयर नहीं बने तो उनके उम्मीदवार बनने की संभावना प्रबल है. इसके अलावा शोभन चटर्जी के हाथ से आवासन व दमकल विभाग वापस लिया जा सकता है.
इसके अलावा उत्तर 24 परगना में जिला अध्यक्ष किसी नये आदमी को बनाया जा सकता है. फिलहाल इस पद पर शोभन चटर्जी हैं. इसके अलावा राज्य के एक और हेवीवेट मंत्री के कामकाज से मुख्यमंत्री बेहद नाखुश हैं. उनको सर्तक किया जायेगा या फिर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी, यह सब पार्टी सुप्रीमो पर निर्भर करता है. कुल मिलाकर तृणमूल कांग्रेस के सभी लोगों की नजर फिलहाल नौ मार्च को होनेवाली कोर कमेटी की बैठक पर टिकी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement