25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खराब चावल बेचनेवालों पर होगी सख्त कार्रवाई

कोलकाता : राज्य सरकार की ओर से गरीबों को दो रुपये किलो की दर से चावल उपलब्ध कराया जा रहा है. चावल की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. चावल की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर राशन दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. यह कहना है राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री […]

कोलकाता : राज्य सरकार की ओर से गरीबों को दो रुपये किलो की दर से चावल उपलब्ध कराया जा रहा है. चावल की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. चावल की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर राशन दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. यह कहना है राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक का.
राशन की दुकानों से घटिया चावल की आपूर्ति की शिकायत मिलने के बाद रविवार को खाद्य मंत्री ने उत्तर 24 परगना के बारासात और मध्यमग्राम की पांच राशन दुकानों का निरीक्षण किया. जांच के दौरान कुछ दुकानों में खराब चावल पाया गया. कुछ डीलर मंत्री के आते ही दुकान छोड़ कर भाग निकले. कई दुकानों में चावल की गुणवत्ता में कमी पायी गयी. जांच के लिए खाद्य सामग्रियों के नमूने लिये गये हैं.
श्री मल्लिक ने कहा कि खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता और मात्रा के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा.दोषी दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खाद्य विभाग को 8 हजार करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. ऐसे में लोगों को खराब किस्म के चावल की आपूर्ति बर्दाश्त नहीं की जायेगी. दो रुपये दर वाला चावल गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए. राशन दुकानदार अच्छा काम करेंगे तो सरकार उन्हें प्रोत्साहित करेगी.
उन्होंने कहा : एक मंत्री के नाते खुद राशन दुकानों का जायजा लेता हूं. लोगों को अच्छा चावल,आटा,गेहूं व चीनी मिलनी चािहए. पहले लोगों को राशन व्यवस्था के बारे में पूरी जानकारी नहीं थी. लेकिन अब ऐसा नहीं है. उन्होंने बताया कि राज्य में 8 करोड़ 46 लाख लोगों को दो रुपये किलो की दर से चावल दिया जा रहा है. बंगाल में कोई भी भुखमरी का शिकार नहीं होगा. मंत्री ने कहा कि आटा पैकेट में आता है. लेकिन कई दुकानों में खुले में राशन का आटा पाया गया. जहां से भी इस तरह की शिकायत मिलेगी, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
खराब चावल उपलब्ध कराने के दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ सरकार उचित कार्रवाई करेगी.
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व चावल की गुणवत्ता को लेकर सॉल्टलेक की विभिन्न राशन दुकानों में छापेमारी की गयी थी. खाद्य विभाग और विधाननगर एसडीओ की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया.
फाल्गुनी आवासन स्थित एक राशन दुकान में दो रुपये किलो वाले चावल में कीड़े पाये गये. चावल की गुणवत्ता भी खराब थी. इस मामले में राशन दुकानदार को शोकॉज नोटिस दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें