Advertisement
कैलाश विजयवर्गीय के संपर्क में हैं तृणमूल सांसद
तृणमूल कोर कमेटी की बैठक में लिया जा सकता है हटाने का फैसला कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस में फेसबुक पोस्ट को लेकर विवादों में आये सांसद अनुपम हाजरा को पार्टी कभी भी बहिष्कृत कर सकती है. ऐसे में में क्या उनका ठिकाना भाजपा होगा. यह लाख टके का सवाल प्रदेश के राजनीतिक हलके में घूम […]
तृणमूल कोर कमेटी की बैठक में लिया जा सकता है हटाने का फैसला
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस में फेसबुक पोस्ट को लेकर विवादों में आये सांसद अनुपम हाजरा को पार्टी कभी भी बहिष्कृत कर सकती है. ऐसे में में क्या उनका ठिकाना भाजपा होगा. यह लाख टके का सवाल प्रदेश के राजनीतिक हलके में घूम रहा है.
सूत्रों के अनुसार अनुपम अपने एक करीबी के मार्फत कैलाश विजयवर्गीय के साथ संर्पक रख रहे हैं. इधर, कैलाश विजयवर्गीय बेदाग छविवाले अनुपम को पार्टी में स्वागत करने को तैयार हैं.तृणमूल कांग्रेस से मिली खबर के अनुसार पार्थ चटर्जी ने साफ शब्दों में पार्टी के रुख के प्रति उन्हें आगाह कर दिया है.
नौ मार्च को पार्टी की कोर कमेटी की बैठक होनेवाली है. उसमें सासंद अनुपम हाजरा को पार्टी से बहिष्कृत करने के बारे में फैसला लेने की बात है. इस बाबत पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने भी हरी झंडी दिखा दी है. पार्टी ने उन्हें बहिष्कार करने संबंधी कागजात सांसद सुदीप बंदोपाद्याय को तैयार करने को कहा है. इस बाबत काशीपुर में आयोजित एक कार्यकर्म में सुदीप ने संकेत भी दिया.
इधर, अपने हटाने की प्रक्रिया को भांप कर सासंद अनुपम हाजरा भाजपा के नेता व बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के साथ अपने एक दूत के मार्फत संर्पक में हैं.
खबर है कि हाजरा के दूत के साथ कोलकाता के पियरलेस इन होटल में शनिवार की रात कैलाश विजयवर्गीय की बैठक भी हो चुकी है. बैठक में संघ की अहम भूमिका बतायी जा रही है.
खबर है कि पढ़े-लिखे अनुपम हाजरा को पार्टी में लेन को कैलाश इच्छुक हैं, क्योंकि वीरभूम में तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अणुव्रत मंडल को टक्कर देने के लिए भाजपा के पास फिलहाल दूधनाथ मंडल हैं. ऐसे में अगर तृणमूल कांग्रेस से अनुपम हाजरा आ गये, तो जिला में तृणमूल को कड़ी टक्कर दी जा सकती है. फिलहाल भाजपा और अनुपम दोनों को इंतजार है तृणमूल कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक में होनेवाले फैसले का.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement