17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत अंतर्राष्ट्रीय चमड़ा मेला में 12 देश होंगे शामिल

कोलकाता : 12 देशों के आयातक सोमवार से शुरू हो रहे 23वें भारत अंतरराष्ट्रीय चमड़ा मेला में शिरकत करेंगे. मेला के आयोजक भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) ने इसकी जानकारी दी. इस मेले में 70 भारतीय कंपनियां अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगी. आईटीपीओ की क्षेत्रीय प्रबंधक रुमेला रॉय (दास) ने कहा कि आईटीपीओ जहां मलेशिया, जर्मनी, […]

कोलकाता : 12 देशों के आयातक सोमवार से शुरू हो रहे 23वें भारत अंतरराष्ट्रीय चमड़ा मेला में शिरकत करेंगे. मेला के आयोजक भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) ने इसकी जानकारी दी. इस मेले में 70 भारतीय कंपनियां अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगी.
आईटीपीओ की क्षेत्रीय प्रबंधक रुमेला रॉय (दास) ने कहा कि आईटीपीओ जहां मलेशिया, जर्मनी, जापान और स्पेन के खरीदारों-आयातकों के ठहरने तथा आने-जाने के खर्च की व्यवस्था कर रहा है वहीं आठ अन्य देशों के आयातकों ने भी मेले में भाग लेने के लिए उसकी वेबसाइट पर पंजीकरण किया है. उन्होंने कहा कि आठ अन्य देशों में स्विट्जरलैंड, स्वीडन, ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा और बंग्लादेश शामिल हैं. यह मेला उत्पादकों-निर्यातकों और आयातकों के बीच आपसी संपर्क का माध्यम होगा. रूमेला रॉय ने कहा कि उन्हें पश्चिम बंगाल की सरकार से समर्थन मिल रहा है और यह मेला इस दिशा में एक बड़ा कदम होगा कि बंगाल पूरी दुनिया को क्या कुछ दे सकता है.
संगठन के प्रवक्ता संजय वशिष्ठ ने कहा कि यह मेला केंद्र सरकार की पूर्व में काम करो नीति के अनुकूल है तथा यह व्यापार एवं वाणिज्य के लिए नये बाजार खोलेगा. इस मेले के साथ ही विश्व बांग्ला सम्मेलन केंद्र में वस्त्र उत्पादों की प्रदर्शनी टेक्स-स्टाइल्स इंडिया के दूसरे संस्करण का भी आयोजन होगा. मेला और प्रदर्शनी दोनों का उद्घाटन पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा करेंगे तथा दोनों का समापन 28 फरवरी को होगा.
टेंगरा : व्यवसायी से 10 लाख की ठगी
कोलकाता. एक व्यवसायी से नौ लाख 80 हजार रुपये ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित व्यापारी का नाम मोहम्मद अंसर अली है. वह संतोषपुर स्टेशन पल्ली का रहनेवाला है. व्यापारी ने इसकी शिकायत टेंगरा थाना में दर्ज करायी है.
उसने पुलिस को बताया कि टेंगरा इलाके के निवासी एक व्यक्ति ने उसे मछली से बने उत्पादों की सप्लाई करने का भरोसा दिया. इसके लिए उसने आरोपी को नौ लाख 80 हजार 262 रुपये दे दिये. लेकिन उसने कोई उत्पाद नहीं दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें