Advertisement
घुसुड़ीधाम में खेली गयी फूलों की होली
हावड़ा : पूर्वी भारत में श्याम भक्तों के महातीर्थ के रूप में परिणित श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में चल रहा सप्तदिवसीय रंग-रंगीला फाल्गुन मेला-2018 पूरे परवान पर है. आज मेला के पांचवें दिन ‘फूलों की होली’ खेलने श्याम भक्तों का ऐसा सैलाब उमड़ा की मंदिर में तो तिल रखने तक की जगह बची ही नहीं, […]
हावड़ा : पूर्वी भारत में श्याम भक्तों के महातीर्थ के रूप में परिणित श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में चल रहा सप्तदिवसीय रंग-रंगीला फाल्गुन मेला-2018 पूरे परवान पर है.
आज मेला के पांचवें दिन ‘फूलों की होली’ खेलने श्याम भक्तों का ऐसा सैलाब उमड़ा की मंदिर में तो तिल रखने तक की जगह बची ही नहीं, बल्कि पूरा 122 न. का परिसर खचाखच भरकर लम्बी कतार सड़क तक जा पहुंची. इस अकल्पनीय परिस्थिति को संभालने में व्यवस्थापकों को काफी मशक्कत करनी पड़ी हालांकि श्याम भक्तों के धैर्य ने स्थिति को स्वतः नियंत्रित किया. सायं 5 बजे से शुरू हुए आज के आयोजन का शुभारम्भ मंदिर के मुख्य भजन गायक मनोज बालासिया द्वारा श्री गणेश वंदना के साथ हुआ और तत्पश्चात् निधि कंदोई व हंसा अग्रवाल ने भजन प्रस्तुत कर भक्तों को भाव-विभोर किया.
ज्योंहि गायिका करिश्मा चावला ने भजनों की कमान संभाली, फूलों की होली का जश्न शुरू हो गया और फिर राधा-कृष्ण की झांकी के साथ उपस्थित श्रद्धालुओं ने जमकर फूलों की होली खेली. मंदिर में चतुर्दिक फूलों की पुखुड़ियों की बौछार व सुमधुर भजनों से पूरा प्रांगण झूमने-नाचने लगा. सागरिका बनर्जी ने भी भक्तों भावपूर्ण भजनों से श्याम रंग में रंग दिया. इस अवसर पर बिनोद टिबड़ेवाल, नवल सुल्ताानिया, सुरेंद्र अग्रवाल, संजय-हंसा अग्रवाल, किशन कासुका, वरुण अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, शिवप्रकाश परसरामपुरिया, राधेश्याम टिबड़ेवाल, पवन गर्ग, नारायण टिबड़ेवाल, अविनाश अग्रवाल, संजय टिबड़ेवाल, देवेंद्र कासुका, मुकेश कानोड़िया, टिंकू चैधरी, राजेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार भुवालका ने किया.
मंदिर के प्रबंध न्यासी बिनोद टिबड़ेवाल ने बताया कि मेला का मुख्य पर्व एकादशी-द्वादशी का 41 घंटा व्यापी समारोह 26 फरवरी की सुबह 6 बजे से प्रारम्भ होकर 27 फरवरी को देर रात तक चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement