हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर के भगवानपुर थाना इलाके के मोबारकपुर गांव में खाल में नमकीन पानी लाने को केंद्र्र कर हुए विवाद के बाद तृणमूल के प्रभावशाली नेता तथा मोहम्मदपुर-1 ग्राम पंचायत उपप्रधान नांटू प्रधान(38) की हत्या कर दी गयी. हुई हिंसा में तीन अन्य घायल हो गये हैं. हिंसा का आरोप बेनामी झींगा पालन केंद्र चलाने वाले लोगों पर लगा है. बताया जाता है कि ग्रामीणों ने भी हिंसा का प्रतिरोध किया.
Advertisement
पूर्व मेदिनीपुर में तृणमूल कांग्रेस नेता की हत्या
हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर के भगवानपुर थाना इलाके के मोबारकपुर गांव में खाल में नमकीन पानी लाने को केंद्र्र कर हुए विवाद के बाद तृणमूल के प्रभावशाली नेता तथा मोहम्मदपुर-1 ग्राम पंचायत उपप्रधान नांटू प्रधान(38) की हत्या कर दी गयी. हुई हिंसा में तीन अन्य घायल हो गये हैं. हिंसा का आरोप बेनामी झींगा पालन […]
पूर्व मेदिनीपुर में…
हिंसा के बाद इलाके में धारा 144 लगा दी गयी है. इलाके में बड़ी तादाद में पुलिस व रैफ के जवान तैनात हैं. हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस को मौके पर जाने से गांववालों ने रोक कर रखा था. रास्ते पर पेड़ की डालियां फेंककर रास्तों को अवरुद्ध किया गया है.
पुलिस ने मौके से नांटू प्रधान का शव बरामद किया. उनके शरीर पर धारदार हथियारों से वार किये जाने के निशान थे. घायलों को तमलुक जिला अस्पताल व भगवानपुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया है.
उल्लेखनीय है कि भगवानपुर-1 ब्लॉक के गुड़ग्राम व मोहम्मदपुर ग्राम पंचायत इलाके के 11 गांव के लोगों ने प्रशासन के पास गुहार लगायी थी कि खाल में नमकीन पानी के प्रवेश को रोका जाये. इस नमकीन पानी को हल्दी नदी से झींगा पालन केंद्र के लोग ला रहे थे. गांववालों का कहना था कि इससे तालाब का पानी खराब होता है और मत्स्य पालन को नुकसान पहुंचता है. साथ ही कृषि भूमि भी नष्ट होती है. कुछ दिन पहले केलेघाई नदी से सटे पांजा खाल पर अस्थायी बांध गांव के लोगों ने बना दिया था.
लेकिन इससे अवैध तौर पर पनपे झींगा पालन केंद्र के मालिकों को नुकसान होने की संभावना पैदा हो गयी. इसके बाद एक व्यक्ति के घर पर रात के अंधेरे में हमला करने का आरोप झींगा पालन केंद्र के मालिकों पर लगा था. शनिवार सुबह इलाके में हिंसा व्याप्त हो गयी. हमला, मारपीट और लूटपाट का आरोप लगा. बम व गोलियों के इस्तेमाल की भी सूचना है. इसी हिंसा के बीच नांटू प्रधान की मौत हो गयी. माना जा रहा है कि नांटू प्रधान दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता कराने की कोशिश कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement