प्रबंधन ने चस्पा किया कार्य स्थगन नोटिस, 3000 श्रमिक हुए बेरोजगार
Advertisement
होली के पहले हावड़ा जूट मिल बंद
प्रबंधन ने चस्पा किया कार्य स्थगन नोटिस, 3000 श्रमिक हुए बेरोजगार प्रबंधन ने पिछले कुछ दिनों से नाइट शिफ्ट में काम बंद रखा था श्रमिकों और प्रबंधन के बीच विवाद चल रहा था आरोप : महंगाई भत्ता, पीएफ, ग्रेच्युटी एवं इएसआइ की राशि जमा नहीं की जा रही हावड़ा : होली के पहले हावड़ा जूट […]
प्रबंधन ने पिछले कुछ दिनों से नाइट शिफ्ट में काम बंद रखा था
श्रमिकों और प्रबंधन के बीच विवाद चल रहा था
आरोप : महंगाई भत्ता, पीएफ, ग्रेच्युटी एवं इएसआइ की राशि जमा नहीं की जा रही
हावड़ा : होली के पहले हावड़ा जूट मिल अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया. प्रबंधन ने कार्य स्थगन का नोटिस मिल गेट पर चस्पा दिया है. मिल के अचानक बंद होने से करीब 3000 श्रमिक बेरोजगार हो गये. जानकारी के अनुसार, प्रबंधन ने पिछले कुछ दिनों से नाइट शिफ्ट में काम बंद रखा था. इसी बात पर श्रमिकों और प्रबंधन के बीच विवाद चल रहा था. प्रबंधन के इस फैसले से नाराज श्रमिकों ने शनिवार सुबह में ए शिफ्ट का काम भी बंद कर दिया. यह देख बी-शिफ्ट के श्रमिकों ने भी काम बंद कर दिया. दिनभर मिल में असंतोष का माहौल रहा. आखिरकार, शाम चार बजे प्रबंधन ने कार्य स्थगन का नोटिस लगा दिया.
श्रमिकों ने आरोप लगाया कि उनके बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. महंगाई भत्ता, पीएफ, ग्रेच्युटी एवं इएसआइ की राशि जमा नहीं की जा रही है. श्रमिकों के वेतन से राशि काट ली जाती है लेकिन वापस नहीं दी जाती. ज्ञात हो कि बकाया राशि को लेकर हावड़ा जूट मिल अगस्त 2015 में भी बंद हुई थी थी. तब करीब 11 महीने बाद मिल खुली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement