19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किडनी फेल होने के बाद नहीं रही जीने की चाह

हताशा से गुजर रहा 35 साल का युवक पंकज इलाके के युवाओं ने फंड तैयार कर इलाज कराने का उठाया बीड़ा कालियागंज : अपनी दोनों किडनी के फेल होने की जानकारी के बाद एक नौजवान हताशा के दौर से गुजर रहा है. उसकी एक ही रट है, या तो उसे स्वस्थ किया जाये वरना उसे […]

हताशा से गुजर रहा 35 साल का युवक पंकज

इलाके के युवाओं ने फंड तैयार कर इलाज कराने का उठाया बीड़ा

कालियागंज : अपनी दोनों किडनी के फेल होने की जानकारी के बाद एक नौजवान हताशा के दौर से गुजर रहा है. उसकी एक ही रट है, या तो उसे स्वस्थ किया जाये वरना उसे मार डाला जाये. जिंदगी के जद्दोजहद के बीच इस नौजवान को बचाने में गांव के युवा आगे आये हैं. यह घटना इस्लामपुर ब्लॉक के श्रीकृष्णपुर इलाके की राजूभिटा कॉलोनी में घटी है. गांव के लोग भी पंकज राय की इस व्यथा से मर्माहत हैं. यही वजह है कि गांव के लोगों ने लॉटरी का आयोजन कर पंकज के इलाज के लिये फंड जुटाने का काम शुरु कर दिया है. हालांकि यह काम मुश्किल जरूर लगता है लेकिन गांव के युवकों का हौसला बुलंद हैं और वे पंकज की जिंदगी बचाने के लिये हरसंभव प्रयास करने के लिये कटिबद्ध हैं.

पंकज राय की मां 65 वर्षीया वृद्धा हैं. उसकी एक पत्नी और छोटी सी बच्ची है. फिलहाल पंकज अपने बड़े भाई पर आश्रित है. हालांकि बड़े भाई की आर्थिक स्थिति भी वैसी नहीं है कि उसका निर्वाह कर उसका इलाज करा सके. श्रीकृष्णपुर इलाके के निवासी मिठुन दत्त और बाबन पाल ने बताया कि ग्रामीणों ने मिलकर पंकज के इलाज के लिये लॉटरी का आयोजन किया है. हालांकि लॉटरी में मिले पुरस्कार भी लोग नहीं ले रहे हैं. डॉक्टर ने पंकज की दोनों किडनी का प्रत्यारोपण करने की सलाह दी है. हालांकि यह बेहद खर्चीला मामला है. परिवार की आर्थिक दुर्दशा देखते हुए ही पंकज ने कहा है कि या तो उसका इलाज कराया जाये वरना उसे मार डाला जाये. पंकज एक प्राइवेट फर्म में नौकरी करता था. लेकिन किडनी खराब होने से वह काम भी नहीं कर पा रहा है. उसके पिता शिक्षक थे जिनका देहांत हो चुका है. उनके यहां गांव के बहुत से युवकों ने पढ़ाई की है. वे उस उपकार को भूले नहीं हैं. उसी उपकार का प्रतिदान वे पंकज को मदद के जरिये करना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें