13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सॉपर स्टॉपर डायमंड ज्वेलरी में छापेमारी

दुर्गापुर : देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले की आंच दुर्गापुर में दूसरी बार पहुंची. बीते शुक्रवार को कोलकाता के प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने गीतांजलि ज्वेलर्स में छापेमारी की थी. कुछ कागजातों को जब्त किया था. एक सप्ताह बाद फिर अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को सिटी सेंटर स्थित जंक्शन मॉल के सॉपर […]

दुर्गापुर : देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले की आंच दुर्गापुर में दूसरी बार पहुंची. बीते शुक्रवार को कोलकाता के प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने गीतांजलि ज्वेलर्स में छापेमारी की थी. कुछ कागजातों को जब्त किया था. एक सप्ताह बाद फिर अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को सिटी सेंटर स्थित जंक्शन मॉल के सॉपर स्टॉपर के डायमंड ज्वेलरी शोरूम में छापेमारी की. चार अधिकारियों की टीम ने स्टॉक, लेन-देन, डायमंड ज्वेलरी की खरीदारी, संबंधित मेलों के आदान-प्रदान आदि की जांच- पड़ताल की. पांच घंटों तक चले अभियान के दौरान टीम ने डायमंड ज्वेलरी को जब्त किया.

शोरूम के प्रशासक संदीप राय ने बताया कि गीतांजलि ज्वेलर्स के चेयरमैन मेहुल चौकसी हैं, जो बैंकिंग घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के मामा हैं. गीतांजलि ज्वेलर्स के डायमंड से बनी ज्वेलरी इस शोरूम में आती है. उन्होंने बताया कि इडी अधिकारियों ने जिन-जिन संबंधित दस्तावेजों तथा तथ्यों की जानकारी मांगी, उन्हें उपलब्ध करा दिया गया. दो वर्षों में गीतांजलि ज्वेलरी से होनेवाले सभी लेन-देन की जानकारी दी गयी. कई संबंधित दस्तावेज अधिकारी अपने साथ ले गये.
इडी की टीम में शामिल अतिरिक्त निदेशक देवव्रत चटर्जी ने बताया कि नीरव मोदी के विभिन्न राज्यों में फैले व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी अभियान चला कर उसकी संपत्ति सीज की जा रही है. गीतांजलि ज्वेलर्स उनके मामा की है. इसकी शाखाएं विभिन्न राज्यों में है. केंद्रीय कार्यालय के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया गया. कुछ कागजातों की सीज किया गया है.
इस शोरूम में जेम्स, नक्षत्र, गिरि, हसमी, नृबना कंपनी के डायमंड ज्वेलरी की ब्रिकी होती है. जो गीतांजलि कंपनी से ही आती थी. बहुत सारे डायमंड ज्वेलरी को छापामारी अभियान की भनक लगने से हटा दिया गया. लेकिन सोरूम में रखे सारे डायमंड ज्वेलरी को जब्त कर लिया गया.
बैंकिंग घोटाले से जुड़ा है मामला कागजात और डायमंड ज्वेलरी जब्त
यहां नीरव के मामा मेहुल की गीतांजलि ज्वेलर्स से आते थे डायमंड ज्वेलरी
चार अधिकारियों की टीम ने पांच घंटों तक खंगाला दस्तावेजों और इमेल संदेशों को
पिछले शुक्रवार को भी दुर्गापुर में की गयी थी छापेमारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें