सेना छावनी का नोटिस से डांगापाड़ा के 65 परिवारों में हड़कंप
Advertisement
28 तक जमीन खाली करने का अल्टीमेटम
सेना छावनी का नोटिस से डांगापाड़ा के 65 परिवारों में हड़कंप पसोपेश में पड़े लोगों ने की पुनर्वास की मांग पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के गलसी ब्लॉक स्थित डांगापाड़ा के 65 परिवारों को सेना छावनी ने जमीन खाली करने की नोटिस दी है. नोटिस मिलने के बाद ही डांगापाड़ा के इन 65 परिवारों की […]
पसोपेश में पड़े लोगों ने की पुनर्वास की मांग
पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के गलसी ब्लॉक स्थित डांगापाड़ा के 65 परिवारों को सेना छावनी ने जमीन खाली करने की नोटिस दी है. नोटिस मिलने के बाद ही डांगापाड़ा के इन 65 परिवारों की आंखों के सामने अंधेरा छा गया है. वस्तुत: डांगापाड़ा की भूमि सेना छावनी है. यह वर्षों से खाली पड़ी थी. लगभग पांच दशक से यहां 65 परिवार ने ठिकाना बना लिया है. उल्लेखनीय है कि सेना छावनी का विस्तार द्रुतगति से हो रहा है. ऐसे में सेना छावनी की अब तक वेस्ट पड़ी भूमि को सेना ने कब्जे में लेना शुरू कर दिया है. इसी के तहत डांगापाड़ा की जमीन को भी सेना ने खाली कराने की कवायद शुरू कर दी है. यहां बसे परिवारों को 28 फरवरी तक जमीन खाली करने का नोिटस दे दिया गया है. नोटिस के बाद गांव के रहने वाले परिवारों में हड़कंप मच गया है. लोग दहशतगर्द हैं.
उनके पास रहने के लिये कहीं जमीन नहीं है. स्थानीय प्रशासन से डांगापाड़ा के लोगों ने गुहार लगाई है तथा पुनर्वासन की मांग की है. गांव की किरण बाउरी व अन्य लोगों का कहना है कि नोटिस के बाद उनकी आंखों के सामने अंधेरा छाने लगा है. वे आर्थिक रूप से इतने मजबूत नहीं है िक दूसरी जगह जमीन लेकर घर बना सकें. स्थानीय गलसी ब्लॉक प्रशासन, एमएलए तथा पंचायत समिति से इन्होंने गुहार लगाई है. इनके पास वोटर कार्ड, आधार कार्ड, विद्युत बिल सभी मौजूद हैं. वोट भी देते हैं. ग्रामीणों ने कहा िक सेना छावनी की नोटिस देने आये अधिकारियों ने 28 फरवरी तक स्वेच्छापूर्वक जगह खाली करने का आदेश दिया है. जगह खाली नहीं िकये जाने पर सेना छावनी कड़ी कार्रवाई करेगी. गलसी विधायक आलोक कुमार मांझी ने बताया कि जानकारी मिली है. सेना छावनी की भूमि है, खाली करनी ही पड़ेगी. इन परिवारों के पुनर्वास के लिये विचार-विमर्श किया जा रहा है. जल्दी कोई उपाय कर पुनर्वास दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement