19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब शादी के पहले करियर बनाना चाहते हैं युवा

कोलकाता : अविवाहित अब ऑनलाइन शादी के लिए लड़की ढूंढ़ने से पहले अपने प्यार की तलाश कर रहे हैं. ऐसी ही रिपोर्ट मैचमेकिंग सर्विस प्रदान करनेवाली कंपनी शादी डॉट कॉम की स्वामित्ववाली कंपनी बंगाली शादी डॉट कॉम द्वारा पेश की गयी है. गौरतलब है कि कंपनी ने अविवाहित लोगों की बदलती मानसिकता और विवाह के […]

कोलकाता : अविवाहित अब ऑनलाइन शादी के लिए लड़की ढूंढ़ने से पहले अपने प्यार की तलाश कर रहे हैं. ऐसी ही रिपोर्ट मैचमेकिंग सर्विस प्रदान करनेवाली कंपनी शादी डॉट कॉम की स्वामित्ववाली कंपनी बंगाली शादी डॉट कॉम द्वारा पेश की गयी है. गौरतलब है कि कंपनी ने अविवाहित लोगों की बदलती मानसिकता और विवाह के प्रति उनके विचार को समझने के लिए एक सर्वेक्षण किया. युवा अविवाहितों से जब उनके जीवन के लक्ष्यों को रेटिंग देने के लिए कहा गया, तो उनकी सूची में सबसे प्रथम स्थान है करियर का. युवा सबसे पहले अपना करियर बनाना चाहते हैं और उसके बाद उनकी दूसरी प्राथमिकता है शादी. शादी के बाद ‘उच्च शिक्षा हासिल करना‘, ‘घर खरीदना‘, और ‘विदेशों में घूमना‘ उनकी अन्य प्राथमिकताओं में शामिल था.

विवाह के लिए पहला कदम उठाने के लिए तैयार हैं 61 प्रतिशत लोग
भारत में शादी-विवाह ऐतिहासिक रूप से एक पारिवारिक कार्यक्रम है, जिसमें अपने लिए सही जीवन साथी चुनने में अविवाहितों की भूमिका बहुत छोटी होती है. हालांकि नये चलन में अविवाहित लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, इसलिए जब पूछा कि क्या वह ‘विवाह की शुरुआत की लिये पहला कदम उठायेंगे’, तो 61 प्रतिशत लोगों ने ‘हां’ कहा और 39 प्रतिशत ने ‘नहीं’ में जवाब दिया. टियर वन और टियर टू शहरों में इंटरनेट और सोशल मीडिया के प्रसार के कारण अविवाहित लोग इंटरनेट का भरपूर उपयोग कर रहे हैं. जब पूछा गया कि ‘आपको अपना जीवनसाथी कहां मिलेगा’, तो 42 प्रतिशत ने कहा : आॅनलाइन-डिजिटल दुनिया में, वहीं, 26 प्रतिशत ने कहा : एक पारिवारिक कार्यक्रम में, 16 प्रतिशत ने कहा : कार्यस्थल पर, 11 प्रतिशत ने कहा : मेरे पसंदीदा कैफे/ रेस्तरां में और पांच प्रतिशत ने कहा : मेरे पड़ोस में.
विवाह के प्रति बदलते नजरिये को गहराई से समझने के लिए अविवाहितों से पूछा गया कि आप कैसी शादी करना चाहेंगे, तो 58 प्रतिशत लोगों ने कहा : जिसकी शुरुआत मुझसे हो और मेरा परिवार उसे मंजूरी दी (नियोजित), जबकि 26 प्रतिशत ने कहा : उस जीवनसाथी के साथ, जिसे मैंने ढूंढ़ा है और 16 प्रतिशत ने कहा : मेरे परिवार द्वारा अरेंज की गयी शादी. कोलकाता में संचालित किये गये इस आॅनलाइन पोल में 20 से 35 वर्ष की उम्र के भारतीय पुरुषों व महिलाओं के 2720 रिस्पांस प्राप्त हुए.
इस सर्वेक्षण पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गौरव रक्षित, सीइओ, शादी डॉट कॉम ने कहा : पिछले कुछ वर्षों से हम देख रहे हैं कि हमारे मंच पर साइन अप करनेवाले लोगों की संख्या बढ़ी है. 75 प्रतिशत सदस्य खुद के लिए जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं, न कि परिवार के किसी सदस्य के लिये. इसके अतिरिक्त, हमारी पांच मिलियन सफलतम कहानियों के साथ हमारा इंटरैक्शन यह बताता है कि सही जीवनसाथी चुनने के लिए अधिकांश अविवाहितों ने पहला कदम खुद उठाया और बाद में अपने पार्टनर का चुनाव करने की प्रक्रिया में आगे बढ़ने पर अपने परिवार के लोगों को भी इसमें शामिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें