सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने अभी नहीं लिया है कोई फैसला
Advertisement
विधानसभा : कांग्रेस और माकपा ने की पीएनबी घोटाले पर चर्चा की मांग
सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने अभी नहीं लिया है कोई फैसला बोले पार्थ : किसी मुद्दे पर चर्चा करने के बजाय मीडिया में दिखना चाहता है विपक्ष कोलकाता : विपक्षी कांग्रेस और माकपा ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) फर्जीवाड़ा मामले पर पश्चिम बंगाल विधानसभा के मौजूदा सत्र में चर्चा कराने की मांग की. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस […]
बोले पार्थ : किसी मुद्दे पर चर्चा करने के बजाय मीडिया में दिखना चाहता है विपक्ष
कोलकाता : विपक्षी कांग्रेस और माकपा ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) फर्जीवाड़ा मामले पर पश्चिम बंगाल विधानसभा के मौजूदा सत्र में चर्चा कराने की मांग की. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने इस मुद्दे पर अभी कोई फैसला नहीं किया है. तृणमूल ने अधिकतर चर्चाओं के दौरान सदन से वाॅकआउट करने के लिए कांग्रेस तथा माकपा पर निशाना भी साधा.
विपक्ष के नेता और कांग्रेस विधायक अब्दुल मन्नान ने कहा कि हम राज्य विधानसभा के मौजूदा सत्र में पीएनबी फर्जीवाड़ा मामले पर चर्चा चाहते हैं. हमें उम्मीद है कि सत्तारूढ़ दल को कोई आपत्ति नहीं होगी.
माकपा ने भी मन्नान के विचार का समर्थन किया. यह पूछे जाने पर कि क्या इस मुद्दे पर चर्चा की अनुमति दी जायेगी, संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि तृणमूल पीएनबी मामले के खिलाफ सर्वाधिक मुखर रही है.
उन्होंने कहा कि जब सदन में चर्चाएं होती हैं, तो कांग्रेस तथा माकपा दोनों पार्टियां वाॅकआउट करती हैं या हंगामा करती हैं. उनकी दिलचस्पी चर्चा में भाग लेने से ज्यादा टीवी चैनलों पर अपने चेहरे दिखाने में रहती है. उन्होंने कहा कि इस बात पर विचार किया जायेगा कि चर्चा होगी या नहीं और उसके बाद फैसला किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement