25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा में पीएनबी घोटाले की गूंज

विधानसभा में प्रस्ताव लाना चाहता है विपक्ष कोलकाता : विधानसभा में सोमवार को पीएनबी घोटाला गूंज उठा. माकपा व कांग्रेस ने पीएनबी घोटाले को लेकर प्रस्ताव लाने की बात की घोषणा की. माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि पीएनबी घोटाले पर प्रधानमंत्री चुप है. पीएनबी घोटाले से आमलोगों के पैसों को […]

विधानसभा में प्रस्ताव लाना चाहता है विपक्ष

कोलकाता : विधानसभा में सोमवार को पीएनबी घोटाला गूंज उठा. माकपा व कांग्रेस ने पीएनबी घोटाले को लेकर प्रस्ताव लाने की बात की घोषणा की. माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि पीएनबी घोटाले पर प्रधानमंत्री चुप है. पीएनबी घोटाले से आमलोगों के पैसों को लूटा गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस व वाममोरचा चाहता है कि इस प्रस्ताव में तृणमूल कांग्रेस भी शामिल हो. यदि तृणमूल कांग्रेस इस प्रस्ताव में शामिल नहीं होती है, तो उसका असली चेहरा लोगों के सामने आ जायेगा.
उन्होंने मेहुल चोकसी के साथ राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा की तसवीर को लेकर कटाक्ष करते हुए कहगा कि इस तसवीर से साफ हो जाता है कि तृणमूल और भाजपा दोनों एक ही सिक्के के दो पहलु हैं.
उल्लेखनीय है कि प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को ट्वीट कर श्री मित्रा के साथ मेहुल चोकसी की तसवीर जारी किया था. पिछले वर्ष चार जुलाई को मुंबई में चोकसी व श्री मित्रा की बैठक हुई थी. इस बैठक में राज्य में ज्वेलरी के क्षेत्र में निवेश की संभावना पर चर्चा हुई थी. उन्होंनेे कहा कि केंद्र सरकार को पहले से इस घोटाले की जानकारी थी. इसी कारण एफआरडीआइ बिल लाने का प्रय्सा कर रही है. केंद्र ने पीएफ पर ब्याज दर घटा दिया है. केंद्र सरकार अमीर लोगों की सरकार है और गरीब विरोधी सरकार है. वे लोग चाहते हैं कि विधानसभा में इस विषय पर चर्चा हो.
राज्य के संसदीय व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि यदि विपक्ष पीएनबी घोटाले पर चर्चा चाहता है, तो उसे बीए कमेटी की बैठक में अपना प्रस्ताव देना होगा, क्योंकि उसी बैठक में ही विधानसभा की कार्यवाही का रूपरेखा तय होती है.
श्री मित्रा के साथ चोकसी की बैठक के संबंध में श्री चटर्जी ने कहा कि मूड़ी और मिसरी दोनों एक नहीं होता है. विपक्ष का कोई काम नहीं है. इसी कारण वे यह कर रहे हैं. केवल लोगों का ध्यान भटकाने के लिए यह किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चोकसी को व्यवसायियों ने आमंत्रित किया था. श्री मित्रा को इससे कोई संपर्क नहीं है. यदि और जानकारी चाहिए तो अमित बाबू से जाकर मिले. इससे अधिक सूचना उनके पास है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें