बोगी में सवार थे दर्जनों यात्री, पार्सल यान से शुरू हुई आग
Advertisement
तूफान एक्सप्रेस में आग बाल-बाल बचे बोगी में सवार रेल यात्री
बोगी में सवार थे दर्जनों यात्री, पार्सल यान से शुरू हुई आग हावड़ा-दिल्ली ग्रांड कॉर्ड सेक्शन पर थापरनगर स्टेशन के समीप घटना कोलकाता : हावड़ा-दिल्ली ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन पर आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत थापरनगर स्टेशन से करीब आधा किलोमीटर पूर्व सुपरफास्ट तूफान एक्सप्रेस की विकलांग बोगी में आग लग गयी. घटना सोमवार की शाम करीब […]
हावड़ा-दिल्ली ग्रांड कॉर्ड सेक्शन पर थापरनगर स्टेशन के समीप घटना
कोलकाता : हावड़ा-दिल्ली ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन पर आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत थापरनगर स्टेशन से करीब आधा किलोमीटर पूर्व सुपरफास्ट तूफान एक्सप्रेस की विकलांग बोगी में आग लग गयी. घटना सोमवार की शाम करीब चार बजकर आठ मिनट की है. ट्रेन हावड़ा से दिल्ली होते हुए श्रीगंगानगर जा रही थी. इंजन से सटी विकलांग बोगी में ही पार्सल यान था. आग पार्सल यान से पकड़ी. देखते ही देखते इसने पूरी बोगी को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है.
रेलवे के अधिकारी संभावना जता रहे हैं कि शॉर्ट सर्किट या फिर किसी ज्वलनशील पदार्थ के बोगी के अंदर मौजूद रहने के कारण आग लगी. ट्रेन के चालक विद्युत मंडल एवं सहचालक अंकित कुमार की सूझबूझ से तूफान एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन होते-होते बची. घटना के समय विकलांग बोगी में कई दिव्यांग यात्री सफर कर रहे थे.
यात्रियों के हल्ला करने व धुआं निकलते देख चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा ट्रेन रोकी. चालक दल ने बर्निंग बोगी को इंजन से काट कर तुरंत अलग कर दिया, इसलिए अन्य बोगियों में आग नहीं फैली. ट्रेन में सफर कर रहे सैकड़ों यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. ट्रेन के रुकते ही यात्री उतरकर इधर-उधर भागने लगे. कुछ यात्री घटनास्थल से करीब 30 फुट नीचे जमीन पर कूद पड़े. आपाधापी में उतरने या कूदने के चलते काफी संख्या में यात्रियों को चोट पहुंची. आग लगी बोगी के ठीक पीछे एसी बोगियां थीं.
अगर इन बाेगियों में आग पकड़ती तो घटना की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता था. आसनसोल रेल मंडल ने घटना के कारणों की जांच के लिए एक कमेटी बना दी है. पीआरओ रूपायन मित्रा ने बताया कि कारणों का पता किया जा रहा है. अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं.
रेल अधिकारियों में मचा हड़कंप
घटना की जानकारी चालक व सहचालक सहित ट्रेन में सवार रेल कर्मियों ने आसनसोल रेल मंडल के अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. थापरनगर, मुगमा, कुमारधुबी स्टेशन से काफी संख्या में रेलवे के अधिकारी एवं कर्मी मौके पर पहुंच गये. सभी आग बुझाने में जुट गये. रेलवे के कई वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं. आग बुझाने का प्रयास जारी है. घटना के चलते ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है. कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हैं.
एमपीएल एवं डीवीसी मैथन सीआइएसएफ का अग्निशमन दस्ता एक घंटे के बाद मौके पर पहुंचा. शाम पांच बजे से दमकल ने बोगी में पानी डालना शुरू किया, हालांकि 45 मिनट के अंदर ही दोनों दमकल का पानी समाप्त हो गया. पार्सल यान में रेडिमेड कपड़े व अन्य सामग्री लदे थे, जो जलकर खाक हो गये. शाम करीब सात बजे आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम पीके मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी पहुंचे.
हावड़ा, सियालदह राजधानी सहित तीन ट्रेनें डायवर्ट
आभा उद्यान एक्सप्रेस में आग लगने के कारण आज धनबाद-हावड़ा रेल खंड पर पांच घंटे से अधिक देर तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. हावड़ा-नयी दिल्ली, सियालदह-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के अलावा शक्तिपुंज एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तित कर चलाया गया. हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस बराकर स्टेशन पर फंस गयी थी. रात आठ बजे डायवर्ट कर वापस आसनसोल से भोजूडीह-चंद्रपुरा होते हुए गंतव्य स्थल के लिए गयी. कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस भी एक घंटे तक आसनसोल स्टेशन पर रोका गया.
फिर इसका मार्ग परिवर्तित कर वाया मेन लाइन चलाया गया. सियालदह राजधानी एक्सप्रेस को भी काफी देर तक दुर्गापुर स्टेशन में रोका गया. फिर इसे भी डायवर्ट कर वाया मेन लाइन चलाया गया. रात 11 बजे के करीब सियालदह-जम्मूतवी एक्सप्रेस जो शाम पांच बजे से ही मुगमा स्टेशन पर खड़ी थी को डाउन लाइन के जरिये धनबाद स्टेशन लाया गया. यहां से फिर गंतव्य के लिए भेजा गया. हावड़ा-नयी दिल्ली दुरंतो सहित अप लाइन की दूसरी ट्रेनों को भी डाउन लाइन के जरिये धीरे-धीरे धनबाद लाया गया. यहां से फिर गंतव्य स्टेशन के लिए चलाया गया. ट्रेनों का परिचालन बाधित होने से यात्रियों को भारी परेशानी हुई. खासकर दोनों राजधानी एवं शक्तिपुंज के यात्री जिन्हें मार्ग परिवर्तित कर चलाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement