11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेटिनल आर्टेरियल मैक्रोएन्यूरिज्म की चपेट था मरीज

कोलकाता : महानगर स्थित डॉ अग्रवाल आई हॉस्पिटल में नेत्र जनित रेटिनल आर्टेरियल मैक्रोएन्यूरिज्म से ग्रसित एक वृद्ध की सफल सर्जरी की गयी. मरीज का नाम प्रणव भट्टाचार्य है. चिकित्सकों के अनुसार मरीज उक्त विरल बीमारी की चपेट में था. आम तौर पर 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोग ही इस बीमारी की चपेट […]

कोलकाता : महानगर स्थित डॉ अग्रवाल आई हॉस्पिटल में नेत्र जनित रेटिनल आर्टेरियल मैक्रोएन्यूरिज्म से ग्रसित एक वृद्ध की सफल सर्जरी की गयी. मरीज का नाम प्रणव भट्टाचार्य है. चिकित्सकों के अनुसार मरीज उक्त विरल बीमारी की चपेट में था. आम तौर पर 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोग ही इस बीमारी की चपेट में आते हैं.

रेटिनल सर्जन डॉ क्षितिज कुमार ने सोमवार को महानगर में अस्पताल की ओर से आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दुनिया भर में प्रति 9000 हजार लोगों में एक व्यक्ति को यह बीमारी होती है. उच्च रक्तचाप के शिकार लोगों में ही यह समस्या देखी जाती है. यदि समय पर इलाज नहीं किया जाये ,तो मरीज की हमेशा के लिए दृष्टि जा सकती है. उन्होंने कहा कि श्री भट्टाचार्य पिछले छह साल से इस उच्च रक्तचाप के शिकार हैं. वहीं दो महीने पहले उन्हें बायीं आंख से देखने में परेशानी हो रही थी. आंख की ज्योति कम होने पर वे डॉ अग्रवाल अस्पताल पहुंचे.

डॉ कुमार के नेतृत्व में उनकी चिकित्सा शुरू हुई. जांच में पता चला कि वह उक्त विरल बीमारी के शिकार हैं. बीमारी के कारण आंख में सूजन तथा रेटिना के नीचे खून जम रहा था. डॉ कुमार व उनकी टीम ने सर्जरी करने का फैसला किया और सफल तरीके से अंजाम दिया.
उधर, प्रणव भट्टाचार्य ने बताया कि सर्जरी पर करीब 29 हजार रुपया खर्च हुआ है.
वरिष्ठ नागरिक होने के कारण उन्हें इलाज खर्च में छूट भी दी गयी है. मौके पर उपस्थित डॉ समर सेन गुप्ता ने बताया कि कोलकाता में अस्पताल की दो शाखाएं है जो कसबा तथा पीयरलेस हॉस्पिटल में स्थित हैं. 2020 तक पश्चिम बंगाल सहित देश भर में और करीब 50 हॉस्पिटल व शाखाएं चालू करने की योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें