Advertisement
बंगाल : सीएफ देने से पहले सभी पहलुओं पर ध्यान दे मोटरयान विभाग : मंत्री
वाहन में गड़बड़ी के बावजूद मिल जाता है सीएफ कोलकाता : वाहन को सर्टिफिकेट ऑफ फिटनेस (सीएफ) देने से पहले मोटरयान विभाग को हर पहलू पर विशेष ध्यान देना चाहिए. ये बातें राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने कही. वह रविवार को पश्चिम बंगाल, मोटर व्हिकल्स इंफोर्समेंट ऑफर्स एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में बोल […]
वाहन में गड़बड़ी के बावजूद मिल जाता है सीएफ
कोलकाता : वाहन को सर्टिफिकेट ऑफ फिटनेस (सीएफ) देने से पहले मोटरयान विभाग को हर पहलू पर विशेष ध्यान देना चाहिए. ये बातें राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने कही. वह रविवार को पश्चिम बंगाल, मोटर व्हिकल्स इंफोर्समेंट ऑफर्स एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि पहले वाहन में गड़बड़ी होने के बावजूद सीएफ मिल जाता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. वाहन को सीएफ देने से पहले सभी पहलुओं की जांच करनी होगी. मंत्री ने कहा कि मोटर व्हिकल्स विभाग के काम में किसी प्रकार की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. वाहन के टायर से लेकर हर छोटी-बड़ी चीज पर ध्यान देना होगा. कई बार सीएफ पाने के लिए गाड़ी मालिक वाहन में नया टायर लगा देते हैं और बाद में फिर पुराना टायर लगा देते हैं. इस चीज पर मोटर व्हिकल्स विभाग के साथ ट्राफिक पुलिस पर भी नजर रखनी होगी.
मोटर व्हिकल्स विभाग के काम में पारदर्शिता लाने के लिए वाहन स्वास्थ्य विभाग में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. दलालराज खत्म करने के लिए मोटर व्हिकल्स विभाग के कर्मियों को पहचानपत्र दिया गया है. साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन सेवा शुरू की गयी है. लाइसेंस बनाने के लिए चालकों को सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा देनी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement