25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल : देर रात इंटाली में बमबाजी, फायरिंग, कैब चालक जख्मी

कॉनवेंट लेन के निकट मोतीझील कॉलोनी की घटना इलाके के कुख्यात बदमाश टीपू पर तीन बम फेंकने व गोली चलाने का आरोप मोबाइल चोरी को लेकर इलाके के एक युवक से चल रहा था विवाद देर रात विवाद बंद कर सुबह बातचीत कर मामला सुलझाने की सलाह देने पर भड़क गया कोलकाता : इंटाली इलाके […]

कॉनवेंट लेन के निकट मोतीझील कॉलोनी की घटना
इलाके के कुख्यात बदमाश टीपू पर तीन बम फेंकने व गोली चलाने का आरोप
मोबाइल चोरी को लेकर इलाके के एक युवक से चल रहा था विवाद
देर रात विवाद बंद कर सुबह बातचीत कर मामला सुलझाने की सलाह देने पर भड़क गया
कोलकाता : इंटाली इलाके के कॉनवेंट लेन के निकट मोतीझील कॉलोनी में शनिवार देर रात बमबाजी को लेकर इलाके के लोग काफी देर तक आतंकित थे. कुख्यात बदमाश की गोली से इलाके के निवासी व ऑनलाइन कैब चालक मोहम्मद आरजू (35) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पेट में गोली लगी हालत में उसे चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है.
इलाके के लोगों ने कुख्यात बदमाश टीपू पर इलाके में अशांति फैलाने का आरोप लगाया है. इस घटना के बाद से इंटाली थाने की पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
क्या है मामला
पुलिस को प्राथमिक जांच में इलाके के लोगों‍ ने बताया कि कॉनवेंट लेन में स्थित एक फ्लैट के ग्राउंड फ्लोर में टीपू का एक युवक से मोबाइल चोरी के आरोप को लेकर विवाद चल रहा था.
काफी देर तक शोर-शराबे के कारण दूसरे तल्ले में रहनेवाले मोहम्मद आरजू नामक कैब चालक ने इसका विरोध किया और सुबह आपस में बातचीत कर समस्या का हल निकाल लेने की सलाह दी. इसपर टीपू वहां से निकल गया और हाथों में तीन बम लेकर आया और इलाके में तीनों बम फेंके. हालांकि तीनों में से कोई भी बम वहां नहीं फटा. इसके बाद वह वहां से चला गया.
इलाके के लोगों का आरोप है कि बम नहीं फटने के बाद वह वहां से एक बार फिर वापस चला गया और इस बार जैकेट में छिपाकर रिवॉल्वर साथ लाया. तभी कुछ लोग उसे पकड़कर पुलिस के हवाले करने के लिए उसके पास जाने लगे. अारजू भी उन लोगों में से एक था, जिसे देखकर टीपू ने आरजू को लक्ष्य कर फायरिंग की. इसमें एक गोली आरजू के पेट में लगी. तुरंत लोगों से मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया.
तीन महीने पहले जेल से छूटने के बाद फिर से शुरू कर दी थी अशांति
इंटाली थाने की पुलिस के मुताबिक उन्हें प्राथमिक जांच में पता चला कि तीन महीने पहले टीपू जेल से रिहा होकर इलाके में लौटा था. तब से वह फिर से इलाके में अशांति शुरू कर दी थी. उसके नाम पर आसपास के कई थानों में छोटे-बड़े एकाधिक मामले दर्ज हैं. लिहाजा घटना के बाद से फरार टीपू को पकड़ने के लिए आसपास के इलाकों में छापेमारी हो रही है. वहीं, इस घटना के बाद से वारदात स्थल पर अतिरिक्त पुलिस की तैनाती कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें