30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिल्पा हत्याकांड. रीकंस्ट्रक्शन ऑफ क्राइम के लिए आरोपी को अपार्टमेंट लेकर पहुंची पुलिस

दुर्गापुर : शिल्पा हत्याकांड के मुख्य आरोपी राजीव कुमार को दुर्गापुर थाना पुलिस शनिवार की शाम बेनाचिति स्थित रूपाली अपार्टमेंट लेकर पहुंची. पुलिस रीकंस्ट्रक्शन ऑफ क्राइम के लिये आरोपी को कड़ी सुरक्षा के बीच कमर में रस्सी बांधकर अपार्टमेंट लायी. आरोपी को देखने के लिये अपार्टमेंट परिसर में लोगो की काफी भीड़ जुट गई. पुलिस […]

दुर्गापुर : शिल्पा हत्याकांड के मुख्य आरोपी राजीव कुमार को दुर्गापुर थाना पुलिस शनिवार की शाम बेनाचिति स्थित रूपाली अपार्टमेंट लेकर पहुंची. पुलिस रीकंस्ट्रक्शन ऑफ क्राइम के लिये आरोपी को कड़ी सुरक्षा के बीच कमर में रस्सी बांधकर अपार्टमेंट लायी. आरोपी को देखने के लिये अपार्टमेंट परिसर में लोगो की काफी भीड़ जुट गई. पुलिस आरोपी को सीधे अपार्टमेंट के उस फ्लैट में लेकर गई जहां पर शिल्पा की हत्या होने की बात कही जा रही है. पुलिस की ओर से पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकार्डिंग भी की गई.

इस दौरान आरोपी राजीव कुमार विल्कुल शांतचित नजर आये. नजर जमीन पर गड़ाए उन्होंने रिपोर्टरों के किसी भी प्रश्न का कोई भी उत्तर नहीं दिया जबकि रिपोर्टर उनसे हत्या को लेकर बार बार सवाल कर रहे थे. फ्लैट में तक़रीबन एक घंटे से भी अधिक समय तक पुलिस राजीव को लेकर तथ्य खंगालती रही. उसके बाद पुलिस उसे अपार्टमेंट के नजदीक स्थित शराब की उस दुकान में ले गई, जहा से हत्या की रात शराब खरीदने की बात आरोपी ने की थी.

गौरतलब है िक मेजिया स्टेट बैंक के प्रबंधक राजीव कुमार ने पुलिस के समक्ष शिल्पा की हत्या की बात कबूली है. उसने तकिये से शिल्पा की हत्या करने की बात स्वीकारी थी. इधर इस लोमहर्षक घटना से अपार्टमेंट के लोगों में आतंक का माहौल देखा गया. खासकर अपार्टमेंट के चौथे मंजिल में रहने वाले लोगों में दहशत देखा जा रहा है. शिल्पा का शरीर ट्रौली बैग में रख कर फ्लैट के जिस जगह रखा गया था. ठीक उसके सामने रहने वाले इस्पात कर्मी सनातन मंडल ने कहा िक घटना के बाद परिवार के लोगो में दहशत है. घर का दरवाजा खोलने में लोगों को डर लग रहा है.
उनके परिवार के लोगों ने बताया िक इस घटना के बाद घर में काम करने वाली बाई काम में आने से कतरा रही है. वही इसी अपार्टमेंट के पांचवीं मंजिल में रहने वाले आशीष कुमार माझी ने बताया कि मोहल्ले के किसी घर में कोई घटना घटने के बाद जैसी स्थिति होती है, ठीक उसी प्रकार की स्थिति अपार्टमेंट में भी दिख रही है. लोगो में भी भय का माहौल है. वे मंजिल में आने से कतरा रहे हैं. कुछ लोगों ने उस फ्लैट के बाथरूम में खुली खिड़की को बंद करने के लिए पुलिस को कहा. रीकंस्ट्रक्शन ऑफ क्राइम के बाद पुलिस ने अपार्टमेंट के सुरक्षा अधिकारियों को थाने में आने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें