सिंचाई विभाग के कई अस्थायी कर्मचारियों को मिल चुका लाभ
Advertisement
अस्थायी कर्मचारी होंगे स्थायी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुरू कर दी है प्रक्रिया
सिंचाई विभाग के कई अस्थायी कर्मचारियों को मिल चुका लाभ 25 फरवरी 2016 काे वित्त विभाग ने जारी की थी निर्देशिका कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. राज्य के सिंचाई विभाग में कार्यरत कई अस्थायी कर्मचारियों को राज्य सरकार ने स्थायी कर दिया […]
25 फरवरी 2016 काे वित्त विभाग ने जारी की थी निर्देशिका
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. राज्य के सिंचाई विभाग में कार्यरत कई अस्थायी कर्मचारियों को राज्य सरकार ने स्थायी कर दिया है. साथ ही उनके वेतन में भी वृद्धि की गयी है. राज्य सरकार के इस पहल से ठेका, कैजुअल व दैनिक वेतन पर कार्य कर रहे हजारों कर्मचारियों को लाभ होगा. सिंचाई विभाग की ओर से इस संबंध में विज्ञप्ति भी जारी की गयी है. राज्य सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. जानकारी के अनुसार, 25 फरवरी 2016 काे वित्त विभाग की ओर से अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने के लिए निर्देशिका जारी की गयी थी.
वित्त विभाग ने सभी विभागों को इसे लागू करने का निर्देश दिया था. इस निर्देशिका के अनुसार सिंचाई विभाग ने अपने विभाग के अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने के लिए विज्ञप्ति जारी की है. जानकारी के अनुसार, सिंचाई विभाग के इंजीनियरिंग विभाग में अस्थायी कर्मचारियों की संख्या सबसे अधिक है. तृणमूल कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान विभाग में काफी संख्या में अस्थायी कर्मचारियों की नियुक्ति हुई थी, अब राज्य सरकार के इस निर्देश से इन कर्मचारियों को काफी लाभ मिलेगा. नौकरी स्थायी करने के लिए राज्य सरकार ने नया नियम लागू किया है. कोई भी कर्मचारी कितने दिन से काम कर रहा है. उसके अनुसार उक्त कर्मचारी के वेतन का निर्धारण किया जायेगा. ग्रुप डी पद पर पांच वर्ष से कम समय से कार्य कर रहे अस्थायी कर्मचारियों को 10 हजार, पांच से 10 वर्ष से कार्य कर रहे कर्मचारियों को 12 हजार, 11-15 वर्ष से कार्य कर रहे कर्मचारियों को 14,500 रुपये, 20 वर्ष से कार्यरत कर्मचारियों को 17 हजार व 20 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत कर्मचारियों को 20 हजार रुपये वेतन दिया जायेगी.
वहीं, ग्रुप सी में कार्यरत कर्मचारियों को उनके कार्य अवधि के अनुसार वेतन को बढ़ा कर 11,500 – 22,500 रुपये कर दिया गया है, जबकि पहले इनका वेतन आठ से 11 हजार रुपये के बीच था.
कार्य अवधि के अनुसार बढ़ेगा वेतन
समय वेतन
पांच वर्ष से कम 10 हजार रुपये
पांच-10 वर्ष से कार्यरत 12 हजार रुपये
11-15 वर्ष से कार्यरत 14,500 रुपये
16-20 वर्ष से कार्यरत 17,000 रुपये
20 वर्ष से अधिक से कार्यरत 20,000 रुपये
गोरखाओं की सुरक्षा के लिए वोट दिया, गुरुंग के लिए नहीं: तमांग
बोले विनय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement