33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : हिंदू संहति की सभा में मीडियाकर्मियों पर हमला बोला

कोलकाता : बुधवार को खुलेआम 10वें स्थापना दिवस के मौके पर हिंदू संहति ने जिस तरह से धर्मांतरण कार्यक्रम को अंजाम दिया और मीडियाकर्मियों पर हमला बोला, उसे लेकर कई सवाल उठने लगे हैं. भाजपा, तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और वाममोरचा में जुबानी जंग तेज हो गयी है. तपन घोष को सभा करने की इजाजत दी […]

कोलकाता : बुधवार को खुलेआम 10वें स्थापना दिवस के मौके पर हिंदू संहति ने जिस तरह से धर्मांतरण कार्यक्रम को अंजाम दिया और मीडियाकर्मियों पर हमला बोला, उसे लेकर कई सवाल उठने लगे हैं.

भाजपा, तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और वाममोरचा में जुबानी जंग तेज हो गयी है. तपन घोष को सभा करने की इजाजत दी गयी. बाद में पुलिस की जो तत्परता देखी गयी, हिंदू संहति को जो प्रचार मिला, कहीं वह सब पहले से तय स्क्रिप्ट के अनुसार तो नहीं हुआ. तकरीबन सभी पार्टियां उग्र हिंदूत्व के विरोध में अपनी आवाज बुलंद करने लगी हैं.
सबके निशाने पर हिंदू संहति है. सत्ताधारी दल से लेकर विरोधी, यहां तक कि भाजपा भी मीडिया पर हुए हमले का समर्थन नहीं कर रही है. अब सवाल यह है कि हिंदू संहति अचानक सुर्खियों में कैसे आ गया. इसके पीछे क्या पहले से राजनीतिक पृष्ठभूमि लिखी जा चुकी थी. क्योंकि पश्चिम बंगाल में जिस तेज गति से हिंदूत्व की लहर पर सवार होकर भाजपा अपना विस्तार कर रही है, उसकी काट के लिए
सुनियोजित तरीके से हिंदू संहति को सामने लाया जा रहा है.
भाजपा नेतृत्व के साथ हिंदू संहति और उसके नेता तपन घोष की दूरी जगजाहिर है. जरूरत पड़ने पर सार्वजनिक मंच से तपन घोष भाजपा को वोट नहीं देकर तृणमूल कांग्रेस को वोट देने की बात कहते हैं. इस तरह का दावा भाजपा के नेता कर रहे हैं. दूसरी ओर कुछ लोग तपन घोष के इस कदम की निंदा कर रहे हैं. ऐसे में उग्र हिंदुत्व की खबर जितनी प्रचारित होगी, अल्पसंख्यक वोट बैंक उतना ही सत्ता पक्ष के साथ जायेगा. लिहाजा मीडिया में हिंदूत्ववादियों के खिलाफ प्रचार की मुहिम शुरू करने में सफलता मिलेगी.
वहीं, वाममोरचा का एक हिस्सा भी इस बात का सवाल उठा रहा है कि रानी रासमणि एवेन्यू में मीडिया पर हमला होने पर अचानक सक्रिय होनेवाली पुलिस वामपंथियों के नवान्न अभियान के दौरान बिना किसी प्रयोजन के मीडियाकर्मियों को बेरहमी से पिटाई कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें