कोलकाता : बंगाल में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़कों पर सुरक्षित और सेफ ड्राइविंग के बारे में प्रशिक्षण देने के लिए कोलकाता पुलिस (केपी) ने राज्य परिवहन विभाग के साथ हाथ मिलाया है. कोलकाता पुलिस के बेलियाघाटा में यातायात प्रशिक्षण केंद्र में पश्चिम बंगाल परिवहन निगम (डब्ल्यूबीटीसी) के ड्राइवरों को सप्ताह में दो दिन पढ़ाए जा रहे हैं. गुरुवार को भी कई सरकारी बस चालकों को प्रशिक्षण दिया गया.
Advertisement
कोलकाता : सेफ ड्राइविंग के बारे में प्रशिक्षण देने के लिए कोलकाता पुलिस
कोलकाता : बंगाल में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़कों पर सुरक्षित और सेफ ड्राइविंग के बारे में प्रशिक्षण देने के लिए कोलकाता पुलिस (केपी) ने राज्य परिवहन विभाग के साथ हाथ मिलाया है. कोलकाता पुलिस के बेलियाघाटा में यातायात प्रशिक्षण केंद्र में पश्चिम बंगाल परिवहन निगम (डब्ल्यूबीटीसी) के ड्राइवरों को सप्ताह में दो दिन […]
मालूम हो कि मुर्शिदाबाद के दौलताबाद में हुई दर्दनाक घटना के बाद से ही सरकार ने सबक लेते हुए यह निर्णय लिया है. सभी सरकारी बस के चालकों को कोलकाता पुलिस की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बंगाल में डब्ल्यूबीटीसी के तहत 2,600 ड्राइवर हैं. उनमें से केपी ने इस प्रशिक्षण प्रक्रिया के माध्यम से सप्ताह में दो दिन गुरुवार और शनिवार शिफ्ट वाइज क्लास कराने का फैसला लिया है. साथ ही इसके लिए अन्य जगहों पर भी क्लास के लिए विचार किए जा रहे हैं.
कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इसमें खासकर ड्राइविंग के समय किन किन बातों का ध्यान रखना है, तेज रफ्तार में एक दूसरे से आगे बढ़ने की मानसिकता को दूर करना, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना, गाड़ी चलाते समय बरते जानेवाली सावधानियों को बारीकी से अवगत कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement