30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आद्रा : महिला की मौत मुआवजा व ट्रैफिक सुधार की मांग

सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराया वाहन, महिला की मौत आद्रा : सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि अन्य पांच लोग घायल हो गये. बुधवार रात पुरुलिया-बराकर राज्य सड़क के पुरूलिया मफसील थाना अंतर्गत गोलकुंडा इलाके के समक्ष यह दुर्घटना हुई. पुलिस ने मृतका नाम अमिना बीबी(40) बताया है. वह पुरूलिया […]

सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराया वाहन, महिला की मौत

आद्रा : सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि अन्य पांच लोग घायल हो गये. बुधवार रात पुरुलिया-बराकर राज्य सड़क के पुरूलिया मफसील थाना अंतर्गत गोलकुंडा इलाके के समक्ष यह दुर्घटना हुई. पुलिस ने मृतका नाम अमिना बीबी(40) बताया है. वह पुरूलिया मफसील थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. पुलिस तथा स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात आमिना अपने पति तथा परिजनों के साथ गोलकुंडा इलाके में एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने अपने निजी वाहन से जा रही थी. गोलकुंडा के समक्ष खराब होकर सड़क के किनारे खड़े डंपर से इनका वाहन अनियंत्रित होकर जा टकराया. वाहन में सवार सभी यात्री घायल हो गये. पुलिस तथा स्थानीय िनवासियों की मदद से उन्हें पुरुलिया देवेन महतो सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
डॉक्टरों ने आमिना बीबी को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जमशेदपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. पुलिस ने गुरुवार को पुरुलिया देवेन महतो सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
शिशु की मौत के बाद ट्रक में तोड़फोड़, पथावरोध
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस से झड़प
ट्रक जब्त, चालक फरार
पानागढ़ : वीरभूम जिले के नलहाटी थाना अंतर्गत शारदा ग्राम में गुरुवार सुबह सड़क पार करते समय ईंट लदे ट्रक की चपेट में आकर चार वर्षीय शिशु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद उत्तेजित स्थानीय िनवासियों ने ट्रक में तोड़फोड़ शुरू कर दी. िनवासियों ने घटना के प्रतिवाद में पथावरोध भी किया. सूचना मिलने के बाद मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने अशांत लोगों को शांत करने की कोशिश की. इस बीच पुलिस के साथ भी स्थानीय िनवासियों की झड़प हो गई. तनाव तथा उत्तेजना बढ़ता देख अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया. घटनास्थल से मृत शिशु का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए रामपुरहाट महकमा अस्पताल भेज दिया गया.
स्थानीय िनवासियों का आरोप है कि सड़क मार्ग पर तीव्र गति से प्रतिदिन बालू व ईंट लदे ट्रक आवागमन करते हैं. कई बार पुलिस प्रशासन को जानकारी देने के बाद भी इस दिशा में कोई उपयुक्त कार्रवाई नहीं हुई. पुलिस की वसूली तथा पुलिस के आतंक के कारण ही इलाके से ट्रक चालक तीव्र गति से पार होते हैं. इसी क्रम में सुबह दुर्घटना हो गयी. पुलिस का कहना है कि घातक ट्रक को जब्त कर लिया गया है. स्थिति नियंत्रण में है. चालक फरार बताया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नही हो पाई थी.
ट्रैक्टर व मालगाड़ी के बीच टक्कर, ट्रेनों का आवागमन बािधत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें