दुर्गापुर : दुर्गापुर के एलॉय स्टील प्लांट के निजीकरण संबंधी सूचना के बाद बुधवार को सीटू, इंटक आदि श्रमिक संगठनों के विरोध प्रदर्शन के बाद गुरुवार को तृणमूल समर्थित ट्रेड यूनियन की ओर से केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू किया गया. प्रदर्शन के दौरान काफी संख्या में श्रमिक एवं यूनियन सदस्य मौजूद थे. प्रदर्शन में पूर्व विधायक अपूर्व मुखर्जी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी समेत कई नेता शामिल थे. अपूर्व मुखर्जी ने कहा कि एएसपी के निजीकरण का केंद्र सरकार का प्रयास सफल नहीं होने दिया जाएगा.
प्लांट दुर्गापुर का गौरव है. इस तरह प्लांट बंद कर दिए जाने से हजारों श्रमिक बेरोजगार हो जायेंगे. केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार मजदूरों का विकास नहीं करना चाहती है. इस कारण प्लांट को निजी करने की साजिश रच रही है. निजीकरण के लिए टेंडर जारी िकया जाना अनुचित है. राज्य सरकार इस मामले में हस्तक्षेप कर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी.केंद्र सरकार को प्लांट के निजीकरण का फैसला वापस लेना होगा अन्यथा संगठन की ओर से वृहत्तम आंदोलन किया जायेगा.