हंगामा. हिंदू संहति के कार्यकर्ताओं ने मीडियाकर्मियों की पिटाई की
Advertisement
कोलकाता : कोलकाता में धर्मांतरण कर 14 लोग बने हिंदू
हंगामा. हिंदू संहति के कार्यकर्ताओं ने मीडियाकर्मियों की पिटाई की पत्रकारों पर हमले की घटना से सीएम नाराज पुलिस को कार्रवाई के निर्देश कोलकाता : कोलकाता में हिंदू संहति नाम के एक संगठन के कार्यक्रम में बुधवार को धर्मांतरण की घटना से विवाद पैदा हो गया है. जब संवाददाताओं ने धर्मांतरण करने वालों से जानकारी […]
पत्रकारों पर हमले की घटना से सीएम नाराज
पुलिस को कार्रवाई के निर्देश
कोलकाता : कोलकाता में हिंदू संहति नाम के एक संगठन के कार्यक्रम में बुधवार को धर्मांतरण की घटना से विवाद पैदा हो गया है. जब संवाददाताओं ने धर्मांतरण करने वालों से जानकारी हासिल करनी चाही, तो हिंदू संहति के कार्यकर्ता मीडियाकर्मियों पर टूट पड़े. इससे कई पत्रकार घायल हो गये हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूरी घटना को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. पुलिस ने हिंदू संहति के तीन पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है.
कोलकाता के रानी रासमणि एवेन्यू में हिंदू संहति के तत्वावधान में आयोजित सभा में एक समुदाय विशेष से जुड़े एक परिवार के 14 लोगों ने हिंदू धर्म में शामिल होने की घोषणा की. सभा में अचानक घोषणा की गयी कि एक समुदाय से जुड़े परिवार के 14 लोग घर वापसी करेंगे. मंच पर पूरा परिवार पहुंच गया. इसी दौरान मीडियाकर्मियों ने जब धर्मांतरण करने वाले लोगों से उनका परिचय जानना चाहा, तो विवाद बढ़ गया. हिंदू संहति के कार्यकर्ता मीडियाकर्मियों पर टूट पड़े. हिंदू संहति के कार्यकर्ताओं ने मीडियाकर्मियों की पिटाई कर दी. घटना में कई पत्रकार घायल गये. लेकिन जिम्मेवार लोगों के हस्तक्षेप से स्थिति सामान्य हुई.
उधर, मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकारों पर हमले की बात गंभीर है. इस मामले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस ने तत्काल हिंदू संहति के तीन पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है. विभिन्न राजनीतिक दलों ने घटना की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पत्रकारों के साथ इस तरह के आचरण की उम्मीद नहीं की जा सकती. ऐसा उन्होंने क्यों किया, समझ में नहीं आ रहा है.
कोलकाता में धर्मांतरण…
माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि इस तरह की घटना के खिलाफ जनमत बनना चाहिए. पत्रकारों को रोकना गलत है. राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि इस तरह की प्रवृति धर्मनिरपेक्ष देश के लिए घातक है. जिस तरह अल्पसंख्यकों में जमात जैसे कट्टरपंथी संगठन देश को बर्बाद करने पर तुले हैं
उसी तरह हिंदू संहति जैसे संगठन देश की एकता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. इसको सख्त हाथों से मुकाबला करने की जरूरत है. खुद हिंदू संहति के नेता देवतनू भट्टाचार्य ने कहा कि उनको नहीं पता कि किसने इस तरह का हंगामा किया . हमलोग तो निमंत्रण देकर पत्रकारों को बुलाए थे. लिहाजा हमलोगों की तरफ से मीडिया पर हमला करने का सवाल ही नहीं उठता किसने किया है यह सवाल है. जिसका जवाब हमलोग भी तलाश रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement