प्रभावित इलाकों में बढ़ रही मरीजों की संख्या, 3500 से अधिक बीमार
Advertisement
कोलकाता : महानगर में डायरिया से एक की मौत
प्रभावित इलाकों में बढ़ रही मरीजों की संख्या, 3500 से अधिक बीमार स्कूल अॉफ ट्रापिकल मेडिसीन ने स्वास्थ्य विभाग को सौंपी प्राथमिक रिपोर्ट कोलकाता : बीते छह दिनों से महानगर में फैला डायरिया अब महामारी में बदल गया है. आंकड़ों के अनुसार लगभग 3500 लोग डायरिया की चपेट में आ चुके हैं. निगम व स्वास्थ्य […]
स्कूल अॉफ ट्रापिकल मेडिसीन ने स्वास्थ्य विभाग को सौंपी प्राथमिक रिपोर्ट
कोलकाता : बीते छह दिनों से महानगर में फैला डायरिया अब महामारी में बदल गया है. आंकड़ों के अनुसार लगभग 3500 लोग डायरिया की चपेट में आ चुके हैं. निगम व स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक इस पर काबू पाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
वहीं, मेयर द्वारा घोषित निगम के स्वच्छ पेयजल पीने के कारण 102 नंबर वार्ड के विश्वजीत दास की बुधवार शाम डायरिया से मौत हो गयी. स्थानीय पार्षद रिंकू नस्कर के अनुसार मृतक का इलाज पहले दो बार बाघाजतिन अस्पताल में हुआ.
पर मृतकों के परिजनों का कहना है कि दोनों बार विश्वजीत दास को प्राथमिक चिकित्सा के बाद ही लौटा दिया गया. उनकी बिगड़ती हालत देखकर उन्हें एमआर बंगुर हॉस्पिटल लेकर जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. विश्वजीत दास की पत्नी ने बताया कि अगर समय पर मेरे पति का इलाज हो जाता तो, वे नहीं मरते. चिकित्सा में हुई लापरवाही के कारण मैंने अपने पति को खो दिया.
बोरो 12 के चेयरमैन सुशांत कुमार घोष से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उक्त वार्ड में ऐसी कोई घटना घटी ही नहीं है. मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) अतिन घोष ने भी इस विषय में कुछ बोलने से सीधे इंकार कर दिया. गौरतलब है कि डायरिया का सबसे अधिक प्रकोप इसी वार्ड में हैं. हर रोज यहां डायरिया के नये मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. बुधवार को बाघाजतीन और इएमबाई पास स्थित स्थानीय अस्पताल में लगभग आठ डायरिया पीड़ितों को दाखिल कराया गया है.
स्कूल अॉफ ट्रॉपिकल मेडिसीन के निदेशक प्रो डॉ नंदिता बोस ने बताया कि मल की प्राथमिक रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गयी है, जबकि वाटर सैंपल की जांच चल रही है.
अब तक 3500 से अधिक पड़े बीमार
महानगर में डायरिया पीड़ित इलाकों में मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है. गत शुक्रवार से अब तक 3500 से अधिक लोग बीमार पड़े हैं. अस्पताल सूत्रों के अनुसार मंगलवार रात 12 बजे से 14 तारीख की दोपहर 12 बजे तक 316 डायरिया पीड़ित रोगियों को बाघाजतीन अस्पताल के आपातकालीन विभाग में चिकित्सा की गयी है. इनमें से 42 लोगों को अस्पताल में दाखिल भी कराया गया है.
मीडियाकर्मियों पर हमले की घटना निंदनीय : सलीम
कोलकाता. महानगर में हिंदू संहति की सभा में कथित धर्मांतरण कराये जाने के कवरेज के दौरान कुछ मीडियाकर्मियों पर हुए हमले की माकपा की ओर से कड़ी निंदा की गयी है. माकपा के सांसद मोहम्मद सलीम ने कहा है कि हमला करनेवाले लोगों का हिंदू धर्म और लोगों की संहति से कोई लेना-देना नहीं है. बल्कि ऐसे लोग राज्य की सामाजिक सद्भावना को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. सांप्रदायिक भावना को उकसाकर पश्चिम बंगाल के युवाओं को गुमराह किया जा रहा है.
सांसद नेे राज्य सरकार से मांग की है कि हमला की जानेवाली घटना में शामिल तमाम लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये. आरोप के अनुसार सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की नीतियों की वजह से राज्य में ऐसे लोगों ने अपनी ताकत बढ़ा ली है.
ऐसे लोग राज्य में विभाजन की राजनीति और सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement