दरवाजे-खिड़कियां बंद कर घरों में दुबके लोग
Advertisement
बागडोगरा में तेंदुए के गर्जन से आतंक
दरवाजे-खिड़कियां बंद कर घरों में दुबके लोग वन विभाग को भी दी गयी जानकारी बागडोगरा : अपर बागडोगरा इलाके में तेंदुए के गर्जन से आतंक का महौल है. निवासियों ने तेंदुआ देखा तो नहीं, लेकिन पूरी रात जगे रह कर तेंदुए का गर्जन सुनते रहे. हालांकि बागडोगरा वन विभाग ने तेंदुए का आतंक मानने से […]
वन विभाग को भी दी गयी जानकारी
बागडोगरा : अपर बागडोगरा इलाके में तेंदुए के गर्जन से आतंक का महौल है. निवासियों ने तेंदुआ देखा तो नहीं, लेकिन पूरी रात जगे रह कर तेंदुए का गर्जन सुनते रहे. हालांकि बागडोगरा वन विभाग ने तेंदुए का आतंक मानने से इनकार कर दिया है.
अपर बागडोगरा के बागडोगरा वन विभाग रेंज ऑफिस के पास ही आदर्शनगर पाड़ा है. इलाके की एक गृहिणी श्रेया राय मंगलवार रात तेंदुए के गर्जन से आतंकित हो उठी. यह घटना रात के 11 बजे की है. इसके बाद महिला ने घर के किरायेदारों को पूछा तो उनलोगों ने भी आवाज सुनने की बात बताई. डर से सभी दरवाजा खिड़की बंद कर सो गये. लेकिन रात के दो बजे फिर से आवाज सुनाई दी. घर के बिल्कुल पास रह रहकर आवाज होने लगी. घरवालों ने वन विभाग को भी इसकी सूचना दी.
बुधवार सुबह इलाके में बात फैलते ही आतंक छा गया. इस मुहल्ले के पास ही सिंगिझोड़ा चाय बागान व कमलपुर चाय बागान है. चाय बागान के बाद ही बागडोगरा वन विभाग की सीमा शुरू होती है. इसलिए इलाके में वन्य जीवों का आनाजाना लगा रहता है. बुधवार शाम से ही इलाकावासियों ने खिड़की दरवाजा बंद कर लिया है और अपने घरों में दुबके हैं. हालांकि बागडोगरा रेंज ऑफिसर टीटी भुटिया ने बताया कि तेंदुए के देखे जाने के बाद आवश्यक कदम उठाए जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement