सड़क सुरक्षा सप्ताह पर बोले बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर राजेश कुमार सिंह
Advertisement
कोलकाता : सड़क दुर्घटनाओं पर लगी है लगाम : सीपी
सड़क सुरक्षा सप्ताह पर बोले बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर राजेश कुमार सिंह 29 वें वार्षिक ट्रैफिक सेफ्टी वीक पर निकाली गयी रैली ट्रैफिक के प्रति लोगों को किया गया जागरूक कोलकाता : उत्तर 24 परगना के बैरकपुर शहर में अपराध व सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी आयी है. इस पर और नियंत्रण करने के लिए […]
29 वें वार्षिक ट्रैफिक सेफ्टी वीक पर निकाली गयी रैली
ट्रैफिक के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
कोलकाता : उत्तर 24 परगना के बैरकपुर शहर में अपराध व सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी आयी है. इस पर और नियंत्रण करने के लिए प्रयास जारी है. शहर के आम लोगों का सहयोग रहा तो आने वाले समय में हम इस पर काफी हद तक अंकुश लगाने में सफल होंगे. 29वें वार्षिक ट्रैफिक सेफ्टी वीक पर आयोजित कार्यक्रम में यें बातें बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर राजेश कुमार सिंह ने कहीं. उन्होंने बैरकपुर की जनता से अधिक से अधिक जागरूकता दिखाने की अपील की. उन्होंने कहा कि आम लोगों को महफूज रखना और शहर को सुरक्षित रखना पुलिस का फर्ज है. इसके लिए आम लोगों की मदद की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के स्लोगान ‘सेफ ड्राइव सेव लाइव’ से हादसों में काफी कमी आयी है. बैरकपुर शहर में अभी फोन पर बात करते हुए वाहन चलाते पाये जाने पर चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, ताकि लोगों में अधिक जागरूकता फैलेगी. उन्होंने कहा कि फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों के लाइसेंस भी रद्द कर दिये जा रहे हैं. बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई हो रही है. उन्होंने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य में आपलोग और आगे बढ़ें और घर परिवार समेत सभी लोगों को जितना हो सके ट्रैफिक के प्रति जागरूक करें. आप सभी बच्चे ही देश के भविष्य हैं.
उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस हादसों पर नियंत्रण करने में और क्राइम विभाग अपराधों पर नियंत्रण करने में लगे हुए हैं. धीरे-धीरे शहर में अपराध और दुर्घटनाएं पहले से कम हुई हैं लेकिन आम जनता का सहयोग रहा तो इस पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकेगा. बैरकपुर पुलिस लाइन में ट्रैफिक सेफ्टी वीक पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
रैली भी निकली गयी जिसे पुलिस कमिश्नर राजेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखायी. इस दौरान बैरकपुर के डीसी ट्रैफिक, ओसी ट्रैफिक गार्ड रियाज अहमद, डीसी जोन टू समेत एसीपी रैंक के कई अधिकारीगण मौजूद थे. रैली बीएन बोस और चिड़िया मोड़ होती हुई बैरकपुर स्टेशन तक गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement