30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल : छात्रा का यौन उत्पीड़न करने वाला पुलकार का चालक हुआ गिरफ्तार

आरोपी के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज अभिभावकों ने स्कूल के सामने किया प्रदर्शन हावड़ा. जिले के अंग्रेजी माध्यम के एक स्कूल की छात्रा के यौन उत्पीड़न का का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी पुलकार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम जिन्नत मल्लिक (30) है. उसके खिलाफ पोस्को एक्ट […]

आरोपी के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज
अभिभावकों ने स्कूल के सामने किया प्रदर्शन
हावड़ा. जिले के अंग्रेजी माध्यम के एक स्कूल की छात्रा के यौन उत्पीड़न का का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी पुलकार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम जिन्नत मल्लिक (30) है. उसके खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
वहीं, पीड़िता की मेडिकल जांच करायी गयी है. निजी डॉक्टर की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है. छह वर्षीय पीड़िता प्री-प्राइमरी कक्षा की छात्रा है. यह घटना डोमजूर थाना अंतर्गत माकड़दह इलाके की है.
आरोप है कि छात्रा को स्कूल ले जाने के दौरान पुलकार चालक ने सुनसान जगह पर गाड़ी रोकी आैर बच्ची का यौन उत्पीड़न किया. बच्ची उसी हालत में स्कूल गयी. घर लौटने के बाद छात्रा की मां ने देखा कि उसकी तबीयत बिगड़ी हुई है. पूछे जाने पर उसने घटना की जानकारी दी. उसे फौरन डॉक्टर के पास ले जाया गया. घटना की खबर मिलने के बाद अभिभावक स्कूल पहुंचे आैर प्रदर्शन किया. हालांकि स्कूल प्रबंधन ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि पुलकार स्कूल की नहीं है.
पुलिस ने बताया कि छात्रा का घर आैर स्कूल के बीच दो किलोमीटर की दूरी है. इसी का फायदा आरोपी ने उठाया. मंगलवार को उसे हावड़ा कोर्ट में पेश किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि हाल में कोलकाता के तीन नामी-गिरामी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न की घटनाएं हो चुकी हैं, जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ.
सेल्फी के चक्कर में दो छात्रों की मौत
बेलघरिया में लोकल ट्रेन की चपेट में आ गये
रेलवे लाइन पर ले रहे थे सेल्फी
कोलकाता. रेलवे लाइन पर सेल्फी लेने का शौक दो छात्रों को महंगा पड़ गया. उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.घटना सोमवार शाम छह बजे के करीब दमदम-बेलघरिया स्टेशन के बीच तीन नंबर रेल लाइन के निकट हुई. मृतकों की पहचान सुनील तांती और शेखर दलूई के रूप में की गयी. सूत्रों के अनुसार मृतकों में एक सोदुपर पानीहाटी का निवासी था और एक खड़दह इलाके का. बताया गया कि दोनों छात्र रेल लाइन के निकट सेल्फी ले रहे थे. उसी दौरान वे तेज रफ्तार से गुजर रही नैहाटी-बजबज (अप) लोकल की चपेट में आ गये. इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी ने मौके से शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें