कोलकाता : पूर्व आइपीएस अधिकारी भारती घोष ने एक खुफिया ठिकाने से ऑडियो बयान जारी कर राज्य सरकार पर सीआइडी का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. उनका दावा है कि तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं की कारगुजारियों पर पर्दा डालने के लिए उनके खिलाफ राज्य प्रशासन की ओर से साजिश रची जा रही […]
कोलकाता : पूर्व आइपीएस अधिकारी भारती घोष ने एक खुफिया ठिकाने से ऑडियो बयान जारी कर राज्य सरकार पर सीआइडी का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. उनका दावा है कि तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं की कारगुजारियों पर पर्दा डालने के लिए उनके खिलाफ राज्य प्रशासन की ओर से साजिश रची जा रही है.
अपने ऑडियो टेप में भारती घोष ने दावा किया है कि उनके पास तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं के अनैतिक कार्यों के सबूत हैं, इसलिए उनका मुंह बंद करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष ने अपनी पूरी मशीनरी को उनके पीछे लगा दिया है. कभी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना आदर्श मान कर चलने वाली भारती घोष ने अपने बयान में मुख्यमंत्री का नाम लिए वगैरह कहा कि जान-बूझकर उन्होंने (सीएम) सीआइडी को उनके पीछे लगा दिया है. मैं इससे डरनेवाली नहीं हूं. मेरे नाम पर झूठे मुकदमे दर्ज किये जा रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि डेढ़ महीना पहले अपने पद से इस्तीफा देने से पहले भारती घोष की गणना राज्य सत्ता के सबसे करीबी अधिकारियों में होती थी. लेकिन सबंग उपचुनाव के बाद सब कुछ बदल गया.
भारती घोष ने…
उपचुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद उनका तबादला कर दिया गया. इससे नाराज भारती घोष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. मीडिया में खबर आने लगी कि भारती घोष कभी तृणमूल के कद्दावर नेता रहे और अब भाजपा नेता मुकुल राय की करीबी थीं लिहाजा वह भाजपा में उनके साथ जा रही हैं. इसके बाद से उनके खिलाफ विभिन्न मामलों को लेकर जांच शुरू हो गयी. इस बीच वसूली व ठगी जैसे विभिन्न मामलों को लेकर पुलिस ने भारती घोष के रिश्तेदार और उनके करीबियों के यहां छापेमारी शुरू कर दी.
सूत्रों के अनुसार, भारती घोष अपने ऊपर लगे आरोपों के खिलाफ सोमवार को हाइकोर्ट जा रही हैं. फिलहाल वह भूमिगत हैं. वहीं से वह सत्ता पक्ष पर ऑडियो जारी कर निशाना साध रही हैं. इस ऑडियो के माध्यम से उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी छवि को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है, उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा रहा है.
गोपनीय ठिकाने से जारी किया ऑडियो बयान, राज्य प्रशासन पर साधा निशाना