वकील ने कहा : उनका क्लाइंट गंभीर रूप से बीमार है
Advertisement
थाने नहीं पहुंचे भारती के पति, मांगा समय
वकील ने कहा : उनका क्लाइंट गंभीर रूप से बीमार है नेताजीनगर थाने को भेजे गये पत्र में दूसरी तारीख देने का किया आग्रह कोलकाता : नेताजी नगर थाने में दर्ज एक मामले के सिलसिले में पुलिस ने नोटिस भेज कर पश्चिम मेदिनीपुर जिले की रिटायर्ड एसपी भारती घोष के पति एमवी राजू को पूछताछ […]
नेताजीनगर थाने को भेजे गये पत्र में दूसरी तारीख देने का किया आग्रह
कोलकाता : नेताजी नगर थाने में दर्ज एक मामले के सिलसिले में पुलिस ने नोटिस भेज कर पश्चिम मेदिनीपुर जिले की रिटायर्ड एसपी भारती घोष के पति एमवी राजू को पूछताछ के लिए शुक्रवार सुबह 11.30 बजे तक थाने में बुलाया था. शुक्रवार को तय समय पर एमवी राजू थाने में नहीं पहुंचे. इसके बाद उन्होंने वकील के जरिये पुलिस को एक पत्र में बीमारी का कारण बताकर कुछ और समय मांगा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक वकील की तरफ से भेजे गये पत्र में कहा गया है कि वह काफी बीमार होने के कारण थाने में जांच के सिलसिले में नहीं आ पा रहे हैं. इसके लिए उन्हें पुलिस दूसरा समय दें. दूसरा समय मिलने पर पुलिस की जांच में मदद करने में वे सक्षम रहेंगे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस नोटिस के बाद पुलिस की तरफ से फिर से उन्हें नोटिस भेज कर उन्हें शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
सीआइडी ने फिर भेजा नोटिस
कोलकाता : पश्चिम मेदिनीपुर जिले की रिटायर्ड एसपी भारती घोष के पति एमवी राजू को सीआइडी ने फिर से पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. इस नोटिस में उन्हें पूछताछ के लिए 10 फरवरी को थाने में आने को कहा गया है. सीआइडी सूत्रों के मुताबिक, इसके पहले भेजे गये नोटिस में उन्होंने बीमार होने की बात कह कर पूछताछ के लिए आने में असमर्थता जाहिर की थी. इसके कारण फिर से उन्हें नोटिस भेज कर शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement