एनसीबी ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार
Advertisement
सिलीगुड़ी से 40 लाख की नशीली दवाएं जब्त
एनसीबी ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार कोलकाता : नारकोटिक्स कंट्रोल व्यूरो (एनसीबी) कोलकाता जोनल यूनिट की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर सिलीगुड़ा के हकीमपाड़ा स्थित एक नर्सिंग होम के सामने से आठ हजार याबा टैबलेट (एक तरह का ड्रग्स) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जब्त टैबलेट की कीमत बाजार […]
कोलकाता : नारकोटिक्स कंट्रोल व्यूरो (एनसीबी) कोलकाता जोनल यूनिट की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर सिलीगुड़ा के हकीमपाड़ा स्थित एक नर्सिंग होम के सामने से आठ हजार याबा टैबलेट (एक तरह का ड्रग्स) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जब्त टैबलेट की कीमत बाजार में 40 लाख रुपये है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मानिक राय चौधरी है. वह सिलीगुड़ी के दार्जिलिंग टाउन के पास स्थित भारत नगर का निवासी है. एनसीबी कोलकाता जोनल यूनिट के निदेशक दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि खबर मिली थी कि म्यांमार से नशीली दवा की तस्करी बांग्लादेश होने वाली है.
इन दवाओं को कोलकाता के रास्ते बांग्लादेश भेजने के लिए सिलीगुड़ी लाया गया है. इसके बाद एनसीबी की टीम ने एसएसबी आठवीं बटालियन के जवानों के साथ संयुक्त अभियान चलाकर मानिक राय चौधरी नामक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. उसने बताया कि वह इन दवाओं को किसी दूसरे के हवाले करने के लिए यहां आया था. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement