12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : दशहत में शिक्षक : रिव्यू रिजल्ट में विलंब पर छात्रों ने प्रोफेसर को पीटा

कोलकाता : सत्तारूढ़ दल के छात्र नेता द्वारा राजाबाजार साइंस कॉलेज के प्रोफेसर भास्कर चंद दास से की गयी बदसलूकी व थप्पड़ मारने की घटना से शिक्षकों में आतंक है. यही नहीं पीड़ित प्रोफेसर इस घटना से सहमे हुए हैं. उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही हैं. इधर, इस मामले को लेकर राज्य के शिक्षा […]

कोलकाता : सत्तारूढ़ दल के छात्र नेता द्वारा राजाबाजार साइंस कॉलेज के प्रोफेसर भास्कर चंद दास से की गयी बदसलूकी व थप्पड़ मारने की घटना से शिक्षकों में आतंक है. यही नहीं पीड़ित प्रोफेसर इस घटना से सहमे हुए हैं. उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही हैं. इधर, इस मामले को लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कलकत्ता विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर (वीसी) को जांच के निर्देश दिये हैं. घटना को लेकर जैव भौतिक विभाग के शोधकर्ता व तृणमूल छात्र नेता गौरव दत्त मुस्तफा के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है.

मालूम हो कि मंगलवार को सेमेस्टर परीक्षा में फेल हुए छात्रों को पास करने की मांग करते हुए थर्ड ईयर के छात्र पुन: रिव्यू रिजल्ट निकालने की मांग पर कॉलेज में ही प्रोफेसर भास्कर चंद दास के चैंबर में जाकर विरोध जता रहे थे. वहां जैव भौतिक विभाग के शोधकर्ता व तृणमूल छात्र नेता गौरव दत्त मुस्तफा भी मौजूद था.
वह अपने कुछ छात्र नेताओं के साथ रिव्यू रिजल्ट में देरी के लिए प्रोफेसर से कारण पूछने लगा और इसी दौरान बहस शुरू हो गयी. आरोप है कि इसी बीच छात्र नेता ने प्रोफेसर को जिम्मेदार ठहराते हुए थप्पड़ जड़ना शुरू कर दिया. प्रोफेसर का आरोप है कि एक दो नहीं, बल्कि उन्हें पांच थप्पड़ सबके सामने लगाये गये. घटना के बाद ही कॉलेज में हड़कंप मच गया.
प्रोफेसर ने आरोप लगाया है कि उन्हें छात्र नेता धमकियां दे रहा है. धमकी यह भी दी जा रही है कि हाथ में शराब की बोतल थमा कर तस्वीर खींच कर मीडिया में गलत प्रचार करवा दिया जायेगा.
उनका कहना है : परिसर में आकर जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है. उससे डर लगता है. मैं कलकत्ता विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर को पत्र भेज रहा हूं और इस मामले में न्याय की मांग करता हूं.
इधर इस मामले में पश्चिम बंगाल के शिक्षाविद पवित्र सरकार ने कहा कि प्रोफेसरों को मिलकर आंदोलन करना चाहिए. यह काफी निंदनीय घटना है. इस तरह की घटना को लेकर विश्वविद्यालय आखिर क्यो चुप है. यह बहुत सोचने वाली बात है. विश्वविद्यालय की शिक्षक समिति को साधारण जनता की तरह आंदोलन पर उतरना चाहिए.
राजाबाजार साइंस कॉलेज का मामला, पीड़ित प्रोफेसर को दी जा रही धमकी
विश्वविद्यालय के वीसी को दिये गये हैं जांच के निर्देश
प्रोफेसर के कक्ष में घुस कर मारपीट की गयी
पीड़ित शिक्षक ने इंसाफ की लगायी गुहार
शिक्षाविद पवित्र सरकार ने घटना पर जताया रोष
शिक्षकों को एकजुट हो आंदोलन करने को कहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें