12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिंगड़ीघाटा दुर्घटना : हटाये गये बेलियाघाटा ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी

कोलकाता : इएम बाइपास के निकट चिंगड़ीघाटा क्रॉसिंग के पास हाल ही में हुए सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत के मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए बेलियाघाटा ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी पंकज कुमार घटक का ट्रांसफर कर दिया गया. उनका ट्रांसफर डीआरओ कंट्रोल रूम में किया गया है. उनकी जगह बेलियाघाटा ट्रैफिक गार्ड […]

कोलकाता : इएम बाइपास के निकट चिंगड़ीघाटा क्रॉसिंग के पास हाल ही में हुए सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत के मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए बेलियाघाटा ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी पंकज कुमार घटक का ट्रांसफर कर दिया गया. उनका ट्रांसफर डीआरओ कंट्रोल रूम में किया गया है. उनकी जगह बेलियाघाटा ट्रैफिक गार्ड के अतिरिक्त प्रभारी को ट्रैफिक गार्ड का अस्थायी भार संभालने को कहा गया है.

लालबाजार सूत्र बताते हैं कि घटना के दिन स्थिति काबू से बाहर होने के बावजूद पूरे मामले की जानकारी लालबाजार में देने में काफी देर की गयी. इसके कारण हालात कंट्रोल से बाहर हो गये. इसके अलावा दुर्घटना के बाद पास के कमिश्नरेट के पुलिसवालों का इंतजार करते हुए दोनों शव को काफी देर तक सड़क पर छोड़ दिया गया, जिससे लोगों का गुस्सा और भी ज्यादा बढ़ गया.
यही नहीं, इलाके के लोग इसके पहले जब पुलिस पर काम में लापरवाही का अारोप लगा रहे थे, उस समय उनके आरोप को गंभीरता से नहीं लेकर उचित कार्रवाई भी नहीं की. इन सभी कारण को देखते हुए उन्हें हटाने का निर्णय लिया गया. हालांकि इस ट्रांसफर को ट्रैफिक गार्ड के वरिष्ठ अधिकारी रूटिन बदलाव कह रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के बदलाव आये दिन होते रहते हैं, लेकिन चिंगड़ीघाटा में इतनी बड़ी घटना के बाद सिर्फ एक ट्रैफिक गार्ड के ओसी का ट्रांसफर किये जाने को लेकर वे कुछ भी कहने से बचते रहे.
ट्रैफिक गार्ड से हटा कर कंट्रोल रूम में हुआ ट्रांसफर, एओसी संभालेंगे चार्ज
बड़ी घटना होने के बावजूद लालबाजार को देर से सूचित करने का आरोप
दोनों छात्रों के शव को सड़क से हटाने में भी देर किये जाने का आरोप
चिंगड़ीघाटा मामले में कार्रवाई से इनकार कर रूटीन ट्रांसफर बता रहे वरिष्ठ अधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें