भारतीय सेना, नौ सेना व वायु सेना के कैडेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए हुए सम्मानित
Advertisement
राज्यपाल ने 55 एनसीसी कैडेटों को किया सम्मानित
भारतीय सेना, नौ सेना व वायु सेना के कैडेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए हुए सम्मानित कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने वर्ष 2017-18 के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए बंगाल व सिक्किम के 55 एनसीसी कैडेटों को सम्मानित किया. इन 55 एनसीसी कैडेटों में भारतीय सेना, भारतीय नौ सेना व […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने वर्ष 2017-18 के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए बंगाल व सिक्किम के 55 एनसीसी कैडेटों को सम्मानित किया. इन 55 एनसीसी कैडेटों में भारतीय सेना, भारतीय नौ सेना व वायु सेना के कैडेट शामिल हैं. रक्षा विभाग के प्रवक्ता के अनुसार,
इन कैडेटों को शूटिंग, स्नैप शूटिंग, एयरो-मॉडलिंग व अन्य क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन किया है. इस संबंध में पश्चिम बंगाल व सिक्किम निदेशालय के एडीजी मेजर जनरल केटी श्रीकुमार ने कहा कि पिछले दिनों नयी दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस के दिन हुए परेड में 17 एनसीसी ने हिस्सा लिया था, जिसमें इस क्षेत्र को पांचवां स्थान मिला है. श्रीकुमार ने बताया कि ऑल इंडिया मवलांकर नेशनल शूटिंग चैंपियनशीप में इस निदेशालय के कैडेटों ने तीन स्वर्ण, तीन रजत व एक कांस्य पदक जीता है.
वहीं, तृणमूल कांग्रेस द्वारा उठाये जा रहे सवालों पर राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने इतना कहा कि वह गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. श्री त्रिपाठी ने कहा कि वह फिलहाल इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते. उन्हें जब भी कुछ कहना होगा तो वह अपनी बात संवाददाताओं से कहेंगे. अभी वह सिर्फ गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement