कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल के पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि क्षणिक लाभ के लिए अगर कोई पक्षपात करते हुए तृणमूल कांग्रेस का चहेता बनना चाहेगा, तो उन्हें पहले भारती घोष के हश्र को याद रखना होगा.
Advertisement
भारती का हश्र देखकर तृणमूल के खास बनें अधिकारी बोले : दिलीप घोष
कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल के पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि क्षणिक लाभ के लिए अगर कोई पक्षपात करते हुए तृणमूल कांग्रेस का चहेता बनना चाहेगा, तो उन्हें पहले भारती घोष के हश्र को याद रखना होगा. उन्होंने कहा कि सोमवार को उत्तर […]
उन्होंने कहा कि सोमवार को उत्तर बंगाल के कंचनजंघा स्टेडियम में पार्टी कार्यकर्ताओं की सभा में अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधा था. इस पर प्रतिक्रया देते हुए उन्होंने कहा कि उस बच्चे का भाषण सुन रहा था, जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपावाले उनके (तृणमूल कांग्रेस) कचरे को ले लिया है. इसका मतलब इतने दिनों तक अपना तन-मन-धन देकर तृणमूल कांग्रेस को मुकुल राय इस मुकाम पर लाये, तो वह पार्टी के स्तंभ थे. अब वह तृणमूल के लिए कचरा हो गये हैं.
दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि जब तक भारती घोष तृणमूल कांग्रेस के लिए काम करती रहीं, तब तक वह पार्टी की खास रहीं. जैसे ही वह उस घेरे से निकलीं, वह भी कचरा हो गयीं. इस तरह की चालाकी और धोखेबाजी की राजनीति से पश्चिम बंगाल का भविष्य काफी अंधकारमय है. ऐसे में जो प्रशासनिक अधिकारी या पुलिस अधिकारी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के इशारे पर चल रहे हैं, उनका भी यही अंजाम होना तय है.
उन्होंने कहा कि भारती घोष के घर पर छापेमारी करनेवाली सीआइडी उनके एक घर पर कब्जा कर रखी है. वे लोग वहां क्या ला रहे हैं और वहां से क्या ले जा रहे हैं कोई नहीं जानता. वे यह भी नहीं स्वीकार कर रहे हैं कि उन्होंने भारती घोष के घरों पर तलाशी की गयी है. इससे साबित होता है कि राज्य सरकार उनसे डरी हुई है और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के अनैतिक कामों का पुलिंदा हथियाना चाहती है. इसलिए अभी से प्रशासन और पुलिस के लोगों को होशियार होकर निष्पक्षता से अपना काम करना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement