हावड़ा : लोहा बाजार ‘बजरंग बली’ की एक गोदाम से सोमवार सुबह गैस रिसाव होने के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. गैस तेजी से फैल गयी, जिससे बाजार परिसर के अलावा आसपास के इलाकों के लोगों को सांस लेने में तकलीफ आैर घुटन महसूस होने लगी. एक-एक कर लोग बीमार होने लगे. लगभग छह घंटे बाद जिस टंकी से गैस रिसाव हो रहा था,
उसे हटाकर बाली के जगन्नाथ घाट पर गंगा नदी में फेंक दिया गया. इसे लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष है. जिस स्थान पर टंकी फेंकी गयी, वहां का पानी पीला हो गया है. बताया जा रहा है कि क्लोरिन गैस का रिसाव हुआ था. हालांकि इसकी अाधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. जानकारी के अनुसार, 50 से अधिक लोगों को विभिन्न अस्पतालों में दाखिल कराया गया जिनमें 17 की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
क्या है घटना: गिरीश घोष रोड स्थित लोहे के बाजार में श्री बजरंगबली इंटरप्राइजेज नाम की एक कंपनी है. रोज की तरह यहां गैस कटर की मदद से लोहे काटने का काम किया जा रहा था. सोमवार सुबह छह बजे कारखाने के अंदर रखी पांच गैस टंकियों में से एक टंकी का वॉल्व कट जाने से गैस का रिसाव शुरू हुआ जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ आैर आंखों में जलन होने लगी. गैस धीरे-धीरे घुसड़ी आैर लिलुआ की तरफ फैल गयी जिससे लोगों का दम घुटने लगा और वे बीमार हो गये.
लोगों को टीएल जायसवाल, बेलूड़ एसजी अस्पताल, श्रमजीवी अस्पताल आैर हावड़ा जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. बताया जा रहा है कि इन टंकियों को यहां स्क्रैप के रूप में लाया गया था. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने सबसे पहले गैस रिसाव को रोकने की कोशिश की लेकिन वे असफल रहे.
किसी तरह की अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए माइकिंग के जरिये स्थानीय लोगों से आग जलाने के लिए मना किया गया. दोपहर 12 बजे के बाद गैस टंकी को क्रेन की मदद से गंगा किनारे जगन्नाथ घाट ले जाया गया और उसे गंगा में फेंक दिया गया. गंभीर हालत में सन्नो पांडेय नाम की एक महिला (60) को मेडिकल कॉलेज में दाखिल किया गया है. घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पार्षद राजीव थमन, पार्षद सीमा भौमिक के अलावा डीसी (उत्तर) राजकरण मौके पर पहुंचे.
17 गंभीर, गैस टंकी को हुगली नदी में फेंका
लोहा मार्केट की गोदाम से हुआ गैस रिसाव
गैस की टंकी नदी में फेंकने से पानी हो गया पीला, प्रदूषण का खतरा
सतर्क रहने की जरूरत
सुबह छह बजे गैस रिसाव होने की खबर मिली. 12 बजे तक लोगों को तकलीफ का सामना करना पड़ा, लेकिन अब स्थिति सामान्य है. करीब 50 लोगों के अस्वस्थ होने की खबर है. कई लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ा गया है. कुछ अभी भी दाखिल हैं. 17 लोगों की हालत गंभीर होने की खबर है. डॉक्टरों की विशेष टीम सभी पर नजर बनाये हुए है. फिर ऐसी घटना ना घटे, इसके लिए सर्तक रहने की जरूरत है.
उमाशंकर सिंह, कार्यकारी सदस्य, श्री बजरंग बली मार्केट एसोसिएशन.