महानगर के कई इलाकों में चलाया गया प्रचार अभियान
Advertisement
टैक्सी चालकों व मालिकों से प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को सफल करने का आह्वान
महानगर के कई इलाकों में चलाया गया प्रचार अभियान कोलकाता : टैक्सी किराये में बढ़ोतरी समेत विभिन्न लंबित मांगों को लेकर व कथित पुलिस जुल्म के खिलाफ एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आॅर्डिनेशन कमेटी की ओर से छह फरवरी को महानगर में धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया […]
कोलकाता : टैक्सी किराये में बढ़ोतरी समेत विभिन्न लंबित मांगों को लेकर व कथित पुलिस जुल्म के खिलाफ एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आॅर्डिनेशन कमेटी की ओर से छह फरवरी को महानगर में धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया है.
धरना सुबह 11 से शाम चार बजे तक रानी रासमणि एवेन्यू में चलेगा. संगठन की ओर से तमाम टैक्सी चालकों और मालिकों से उस दिन टैक्सी सेवा बंद करके टैक्सी उद्योग को बचाने के लिए धरना प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया गया है. यह बात नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स (एटक) के राष्ट्रीय सचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आॅर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने कही है. उन्होंने कहा है कि प्रस्तावित धरना प्रदर्शन के समर्थन में बेलियाघाटा, बऊबाजार, गिरीश पार्क, हावड़ा, मालापाड़ा, टालीगंज, कसबा, खिदिरपुर समेत कई इलाकों में प्रचार अभियान चलाया गया है
. धरना के दौरान ही टैक्सी चालकों की मांगों से संबंधित ज्ञापन राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सौंपे जाने की बात है. आरोप के अनुसार टैक्सी चालकों की लंबित मांगों को पूरा करने और समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार की ओर से किसी भी प्रकार का ठोस कदम नहीं उठाया गया है. सरकार के इस रवैये से पीली टैक्सी उद्योग जैसे कोमा में चला गया है. करीब छह वर्षों से टैक्सी के किराये में बढ़ोतरी नहीं हुई है लेकिन महंगाई बेलगाम तरीके से बढ़ी है. टैक्सी चालकों और उनके परिजनों का गुजर बसर कठिन होता जा रहा है. टैक्सी चालकों की लंबित मांगों से संबंधित टैक्सी चालकों के हस्ताक्षर किये करीब 1,500 पोस्टकार्ड को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास भेजा जा चुका है. ऐसा ही करीब 10 हजार पोस्टकार्ड भेजने का लक्ष्य रखा गया है. यह अल्टीमेटम भी दिया गया है कि यदि टैक्सी चालकों की मांगें पूरी नहीं की गयीं, तो एटक समर्थित टैक्सी संगठन टैक्सी हड़ताल की घोषणा कर सकता है.
प्रेसिडेंसी में इनफोसिस चेयर प्रोफेसर की भर्ती के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू: कोलकाता. प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स विभाग में इनफोसिस चेयर प्रोफेसर की भर्ती के लिए नामांकन करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. यह चेयर गत दिसंबर से ही रिक्त पड़ी हुई है. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर नामांकन प्रक्रिया के लिए एक विज्ञापन जारी किया गया है. इकोनॉमिक्स की किसी भी शाखा से इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकता है. इसमें उसी नोमिनी का चयन होगा, जिसका एक बहुत अच्छा एकेडमिक रिकार्ड हो, साथ ही यूनिवर्सिटी में लीडरशिप प्रदान करने की क्षमता रखता हो. नोमिनी से यह उम्मीद है कि वह विभाग की अध्यापन व रिसर्च गतिविधि में भाग लेगा. विज्ञापन के अनुसार जून के अंदर ही इस चेयर के लिए नामांकन करनेवालों में से सही उम्मीदवार की भर्ती की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement