कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग में शांति व विकास पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह छह फरवरी को फिर दार्जिलिंग जायेंगी और वहां की स्थिति को खुद देखेंगी. सुश्री बनर्जी ने शुक्रवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाबी भाषण देते हुए ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग में शांति लौट आयी है. वहां विकास हो रहा है.
उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग में वह अशांति पैदा करने नहीं देंगी. गोरखा जनमुक्ति मोरचा के विधायक अमर सिंह राय ने कहा कि दार्जिलिंग में शांति लौट आयी है. इसके लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में दार्जिलिंग में विकास हो रहा है. दार्जिलिंग के लोग शांति के पक्ष में हैं. भाजपा के विधायक मनोज टिक्का ने कहा कि मुख्यमंत्री ने चाय बागानों में लगनेवाले अधिभार में छूट देने की घोषणा की है, लेकिन केवल मालिकों को छूट देने से चाय बागान के श्रमिकों का कल्याण नहीं होगा. छूट की यह राशि श्रमिकों तक पहुंचानी होगी.