आरोप. चेंगड़ाबांधा ग्राम पंचायत के कई कार्यों में घपला
Advertisement
पंचायत प्रधान गिरफ्तार
आरोप. चेंगड़ाबांधा ग्राम पंचायत के कई कार्यों में घपला गिरफ्तारी के डर से काफी दिनों से चल रहे थे फरार तनाव का माहौल, आठ अंचलों में पुलिस की तैनाती मेखलीगंज : कूचबिहार जिले के मेखलीगंज ब्लॉक की चेंगड़ाबांधा ग्राम पंचायत के प्रधान दिलीप राय को भ्रष्टाचार के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. […]
गिरफ्तारी के डर से काफी दिनों से चल रहे थे फरार
तनाव का माहौल, आठ अंचलों में पुलिस की तैनाती
मेखलीगंज : कूचबिहार जिले के मेखलीगंज ब्लॉक की चेंगड़ाबांधा ग्राम पंचायत के प्रधान दिलीप राय को भ्रष्टाचार के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया. दिलीप राय मालदा जिले के एक नामी हाइस्कूल में शिक्षक हैं. पिछले ग्राम पंचायत चुनाव में उन्होने चेंगड़ाबांधा में भारी मतों से जीत हासिल की थी. 2016 के विधानसभा चुनाव के बाद उन पर एक के बाद एक आरोप लगने लगे. इसे लेकर मेखलीगंज बीडीओ की ओर से छानबीन की गयी. इसके चलते कामकाज ठप हो जाने पर चेंगड़ाबांधा भ्रष्टाचार विरोधी कमेटी के अध्यक्ष हैरुद्दिन मोहम्मद ने कानून का सहारा लिया. इसे लेकर पूरे ब्लॉक में चर्चा शुरू हो गयी है.
चेंगड़ाबांधा ग्राम पंचायत के विकास के नाम पर फर्जी बिल पास करने, 100 दिन काम योजना के रुपये फर्जी अकाउंट खोलकर निकालने आदि का आरोप सामने आया तो प्रधान दिलीप राय भूमिगत हो गया. जिससे ग्राम पंचायत का काम ठप हो गया. इधर जनहित को ध्यान में रखते हुए बीडीओ विरुपाक्ष मित्र ने एक महीने तक काम चलाया. इसके बाद नया बोर्ड गठन कर संकीन राय को प्रधान नियुक्त किया गया. लेकिन जनता का रोष कम नहीं हुआ. मेखलीगंज ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के संयुक्त संयोजक उदय राय ने बृहत आन्दोलन के साथ बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. उदय राय ने घोषणा की कि दिलीप राय अब पार्टी के सदस्य नहीं है. आन्दोलन के जरिये दिलीप राय को तृणमूल कांग्रेस से बाहर बताया जाने लगा.
मेखलीगंज के बीडीओ ने बताया कि चेंगड़ाबांधा ग्राम पंचायत के विरुद्ध कई बार शिकायतें व ज्ञापन लेना पड़ा है. उन्होंने सरकारी नियमानुसार कदम उठाया है. चेंगड़ाबांधा ग्राम पंचायत प्रधान दिलीप राय की गिरफ्तारी को लेकर पूरे ब्लॉक में तनाव छाया हुआ है. ब्लॉक के आठ अंचलों में पुलिसबल तैनाती की गयी है. कूचबिहार जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष तथा उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवीन्द्रनाथ घोष ने बताया कि तृणमूल के नाम पर कोई अपराध करने की किसी को छूट नहीं है. मेखलीगंज थाना ओसी अजीत कुमार शॉ ने बताया कि दिलीप रा को गिरफ्तार किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement