कोलकाता : राज्यपाल ने दुर्घटनाएं कम करने के लिए राज्य सरकार की ओर से चलाये जा रहे ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ अभियान की प्रशंसा की. उन्होंने मुर्शिदाबाद के दौलताबाद में हुई बस दुर्घटना पर गहरा शोक जताया. राज्यपाल ने कहा : सोमवार को मार्मिक बस दुर्घटना में कई लोगों की जान गयी है. मैं मृत एवं लापता लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताता हूं. राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए एक-एक लाख रुपये एवं आंशिक रूप से घायल यात्रियों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है. सेफ ड्राइव, सेव लाइफ का सकारात्मक परिणाम निकला है.
इस अभियान से 2016 की तुलना में 2017 में दुर्घटनाओं में 16 फीसदी, दुर्घटना में मौत में 14 फीसदी तथा घायलों की संख्या में 13 फीसदी की कमी आयी है. राज्यपाल द्वारा अभियान की प्रशंसा किये जाने पर कांग्रेस विधायक दल के उपनेता मनोज चक्रवर्ती समेत पार्टी के अन्य विधायक शोरगुल करने लगे. कांग्रेस के कई विधायकों के हाथों में पोस्टर व प्ले कार्ड भी थे, जिसमें परिवहन मंत्री के इस्तीफे की मांग की गयी थी.